ETV Bharat / sitara

कंगना ने कन्या पूजन कर मनाया अपना जन्मदिन, फोटो वायरल

author img

By

Published : Mar 23, 2020, 11:02 PM IST

कंगना रनौत ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर परिवार के साथ पूजा-अर्चना की. साथ ही उन्होंने कुछ पंक्तियों के साथ शहीदों को भी याद किया. जिसकी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.

happy birthday kangana ranaut, kangana ranaut, kangana ranaut news, kangana ranaut updates, कंगना रनौत, कंगना रनौत ने मनाया अपना जन्मदिन
कंगना ने कन्या पूजन कर मनाया अपना जन्मदिन, फोटो वायरल

मुंबई : बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत आज अपना 33वां जन्‍मदिन मना रही हैं. अपने जन्‍मदिन के इस खास मौके पर कंगना मनाली के अपने घर में ही अपने परिवार के साथ हैं.

अपने जन्‍मदिन के दिन अभिनेत्री ने छोटी कन्‍याओं का पूजन किया. आज शहीद दिवस भी है और कंगना अपने इस स्‍पेशल दिन पर शहीदों को भी याद करने में पीछे नहीं रहीं. कंगना ने शहीदों को याद करते हुए कैफी आजमी की ल‍िखी हुई कविता, 'कर चले हम फिदा' की कुछ पंक्तियां गाईं.

कंगना की टीम ने उनका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पिंक कलर की साड़ी में एक कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं. कंगना ने वीडियो की शुरुआत में कहा, 'आज मुझे मेरे सब दोस्‍तों से, फिल्‍म इंडस्‍ट्री से मेरे रिश्‍तेदारों से, फैमली से हर जगह से बहुत ज्‍यादा शुभकामनाएं मिल रही हैं, प्‍यार मिल रहा है. उसके लिए मैं आप सब की बहुत आभारी हूं. आज एक और महत्‍वपूर्ण दिन है. आज हमारे स्‍वतंत्रता सेनानी भगत सिंह जी, राजगुरु जी और सुखदेव जी वो शहीद हुए थे. तो उनके लिए मैं कैफी आजमी की लिखी हुई कुछ पंक्तियां गाना चाहूंगी... सांस थमती गई, नब्‍ज जमती गई, बढ़ते कदमों को हमने न रुकने दिया. हुस्‍न और ईश्‍क दोनों को रुसवा करे, वो जवानी जो खूं में नहाती नहीं, मरते-मरते रहा बांकपन साथियों, अब तुम्‍हारे हवाले वतन साथियों... कर चलते हम फिदा जान-ओ-तन साथियों, अब तुम्‍हारे हवाले वतन साथियों.'

पढ़ें : कंगना ने इस आइकॉनिक सॉन्ग के साथ शहीदों को किया याद

कंगना ने आगे कहा, 'दोस्‍तों क्‍या समा रहा होगा, जब हमारे शहीद 'मेरा रंग दे बसंती चोला' गाते-गाते मां भारती के लिए फांसी पर लटक गए होंगे.'

वर्कफ्रंट की बात करें तो, कंगना रनौत जल्‍द ही तमिलनाडु की सबसे लोकप्रिय नेता जय लल‍िता की बायोपिक 'थलाइवी' में नजर आएंगी. इसके अलावा वह जल्‍द ही फिल्‍म 'धाकड़' का भी हिस्‍सा बनेंगी.

मुंबई : बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत आज अपना 33वां जन्‍मदिन मना रही हैं. अपने जन्‍मदिन के इस खास मौके पर कंगना मनाली के अपने घर में ही अपने परिवार के साथ हैं.

अपने जन्‍मदिन के दिन अभिनेत्री ने छोटी कन्‍याओं का पूजन किया. आज शहीद दिवस भी है और कंगना अपने इस स्‍पेशल दिन पर शहीदों को भी याद करने में पीछे नहीं रहीं. कंगना ने शहीदों को याद करते हुए कैफी आजमी की ल‍िखी हुई कविता, 'कर चले हम फिदा' की कुछ पंक्तियां गाईं.

कंगना की टीम ने उनका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पिंक कलर की साड़ी में एक कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं. कंगना ने वीडियो की शुरुआत में कहा, 'आज मुझे मेरे सब दोस्‍तों से, फिल्‍म इंडस्‍ट्री से मेरे रिश्‍तेदारों से, फैमली से हर जगह से बहुत ज्‍यादा शुभकामनाएं मिल रही हैं, प्‍यार मिल रहा है. उसके लिए मैं आप सब की बहुत आभारी हूं. आज एक और महत्‍वपूर्ण दिन है. आज हमारे स्‍वतंत्रता सेनानी भगत सिंह जी, राजगुरु जी और सुखदेव जी वो शहीद हुए थे. तो उनके लिए मैं कैफी आजमी की लिखी हुई कुछ पंक्तियां गाना चाहूंगी... सांस थमती गई, नब्‍ज जमती गई, बढ़ते कदमों को हमने न रुकने दिया. हुस्‍न और ईश्‍क दोनों को रुसवा करे, वो जवानी जो खूं में नहाती नहीं, मरते-मरते रहा बांकपन साथियों, अब तुम्‍हारे हवाले वतन साथियों... कर चलते हम फिदा जान-ओ-तन साथियों, अब तुम्‍हारे हवाले वतन साथियों.'

पढ़ें : कंगना ने इस आइकॉनिक सॉन्ग के साथ शहीदों को किया याद

कंगना ने आगे कहा, 'दोस्‍तों क्‍या समा रहा होगा, जब हमारे शहीद 'मेरा रंग दे बसंती चोला' गाते-गाते मां भारती के लिए फांसी पर लटक गए होंगे.'

वर्कफ्रंट की बात करें तो, कंगना रनौत जल्‍द ही तमिलनाडु की सबसे लोकप्रिय नेता जय लल‍िता की बायोपिक 'थलाइवी' में नजर आएंगी. इसके अलावा वह जल्‍द ही फिल्‍म 'धाकड़' का भी हिस्‍सा बनेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.