मुंबई: गुलशन ग्रोवर ने अपने करियर में चार दशकों के दौरान कई मुख्य किरदार निभाए हैं, लेकिन फिल्म 'राम लखन' ने उन्हें नई पहचान दी.
इस फिल्म के बाद वे 'बैड मैन' के नाम से पहचाने जाने लगे.
गुलशन ग्रोवर ने हाल ही में अपनी जीवनी 'बैड मैन' लॉन्च की है.
इसे पत्रकार रोशमिला भट्टाचार्य ने लिखा है.
इस बुक में उनके एक्टर बनने तक का सफर, उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ और उनके संघर्ष के दिनों को बताया गया है.
पिछले कई दिनों से गुलशन इसे लेकर काफी चर्चा में हैं.
गुलशन ग्रोवर की इस बुक को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने लॉन्च किया.
आडवाणी के साथ उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी भी पहुंची थीं.
बुक लॉन्च के मौके पर गुलशन ग्रोवर के करीबी दोस्त और सुनील शेट्टी, महिमा चौधरी और जैकी श्रॉफ जैसे स्टार्स भी पहुंचे थे.
बुक लॉन्च के मौके पर गुलशन ग्रोवर ने अपने अनुभव शेयर किए और बायोग्राफी रिलीज होने पर खुशी जताई.
गुलशन ग्रोवर ने कहा, 'यह मेरे लिए बहुत खास दिन है.
इस बुक तैयार करने में हम दोनों ने साथ में काफी वक्त बिताया, पुराने दिनों को याद किया और किताब के रूप में तैयार किया.'
उन्होंने कहा कि बॉलीवुड से मिले प्यार और सराहना का जितना भी आभार व्यक्त कर लूं, बहुत कम है.
इसी प्यार की वजह से मैं यहां तक पहुंचा हूं.
गुलशन ने कहा कि फाइनली आज मेरी ऑटोबायोग्राफी भी लॉन्च हो गई है और मैं इंतजार नहीं कर सकता.
मैं चाहता हूं लोग इसे जल्द से जल्द पढ़ें.
इस बायोग्राफी में गुलशन ग्रोवर की लाइफ जर्नी के बारे में बताया गया है.
उनके जीवन में आए उतार-चढ़ाव, उनकी फिल्में, उनकी असफलता, उनकी सफलता और उस वक्त में बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड के साथ अन्य इंटरनेशन प्रोजेक्ट के बीच बैलेंस बनाने और काम करने के साथ-साथ आज भी उनकी लोकप्रियता के बारे में बताया गया है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता गुलशन ग्रोवर रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में नज़र आने वाले हैं.
इसके अलावा, गुलशन ग्रोवर महेश भट्ट की कमबैक फिल्म सड़क-2 में भी दिखाई देंगे.
फिल्म में आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और पूजा भट्ट प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
फ़िलहाल इसे इन दिनों ऊटी में शूट किया जा रहा है.
फिल्म 25 मार्च 2020 को रिलीज़ होने वाली है.