मुंबईः अभिनेता गुलशन देवैया को लगता है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद लोगों में जो गुस्सा है, वो गलत चीज को लेकर है.
गुलशन ने आईएएनएस से कहा, 'यह सोचने का मौका है, ना कि आरोप लगाने का. क्योंकि यहां कई तरह की साजिश के सिद्धांत हैं. लोगों में जो गुस्सा है, वो गलत चीजों को लेकर है. अगर आप मुझसे पूछते हैं तो मैं कहूंगा गुस्सा करना गलत है.'
उन्होंने कहा, 'हमें इस वक्त शोक जताने की जरूरत है. मेरे जैसे अभिनेताओं को यह सोचने की जरूरत है कि हम कैसे आगे बढ़ें. चाहे हमारे पास उतना धैर्य हो या न हो, चाहे हम अपनी निराशाओं से निपट सकते हों या नहीं. कभी-कभी आप कई सालों तक बहुत मेहनत करते हैं और कुछ भी नहीं होता है. यह पहले भी हुआ है और फिर होगा. आप जो भी करेंगे, लोग आपको जज करेंगे. वे आपके सामने अच्छी बातें कहेंगे और पीछे बुरी. आप क्या करते हैं? क्या आप मेहनत करना छोड़ेंगे या आगे बढ़ेंगे? हमें इन सवालों के जवाब पता लगाने की जरूरत है, ना कि ये कि किस चीज ने सुशांत को मारा.'
सुशांत को रविवार की सुबह बांद्रा स्थित आवास पर लटका पाया गया, जिससे इंडस्ट्री और उनके फैंस को खासा झटका लगा है. वह कथित तौर पर पिछले कुछ महीनों से डिप्रेशन से जूझ रहे थे और उनका इलाज चल रहा था. ऐसे में गुलशन को लगता है कि नेपोटिज्म से ज्यादा बात पक्षपात की करनी चाहिए.
उन्होंने आगे कहा, 'नेपोटिज्म पारिवारिक वंशावली के बारे में है जब आप अपने परिवार से कुछ प्राप्त करते हैं और उसका फायदा लेते हैं. चलिए हम पक्षपात पर बात करते हैं. निर्माता अपने पैसे से फिल्म बना रहा है ना कि टैक्स देने वालों के, इसलिए लोग यह नहीं कह सकते हैं कि हमने पैसा दिया है इसलिए हम जैसी फिल्म कहें आप वैसी ही बनाएं या हम चाहते हैं कि आप योग्यता के आधार पर इसमें लोगों को लें. यह एक निजी बिजनेस है.'
उन्होंने कहा, 'आप योग्यता को माप नहीं सकते हैं. हर किसी की अपनी राय है. सुशांत के फैंस सोचेंगे कि सुशांत अधिक योग्य हैं. राजकुमार (राव) के फैंस सोचेंगे, वह अधिक योग्य है. मेरे फैंस सोचेंगे कि मैं अधिक योग्य हूं. इसका अंत नहीं है. लिहाजा लोगों को आरोप-प्रत्यारोप करना बंद करना चाहिए. जरूरत इस बात की है लोग पक्षपात करना बंद करें.'
पढ़ें- सुशांत आत्महत्या मामला : बॉलीवुड पर भड़के लोग, जलाए सलमान-करण-एकता के पुलते
बता दें कि अभिनेता 'शैतान', 'गोलियों की रासलीला राम-लीला', 'हंटर', और 'मर्द को दर्द नहीं होता' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
(इनपुट्स- आईएएनएस)