ETV Bharat / sitara

'गली बॉय' को दक्षिण कोरिया में मिली बड़ी जीत - ranveer singh

गली बॉय फिल्म ने दक्षिण कोरिया में 23वें बुकियॉन इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल में नेटवर्क फॉर द प्रोमोशन आॉफ एशियन सिनेमा का अवार्ड जीता.

'Gully Boy' wins big in South Korea
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 5:33 PM IST

मुंबई : फिल्म निर्माता जोया अख्तर के निर्देशन में बनी गली बॉय ने दक्षिण कोरिया में 23वें बुकियॉन इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल ( बीआईएफएएन ) में नेटवर्क फॉर द प्रोमोशन आॉफ एशियन सिनेमा ( एनईटीपीएसी ) का अवार्ड जीता है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
एक बयान में कहा गया, एनईटीपीएसी ज्यूरी कमेटी, जिसमें एनईटीपीएसी के सदस्य और फिल्म पेशेवर शामिल हैं वर्ल्ड फैंटास्टिक ब्लू सेक्शन से सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म का चयन करती है, जिसमें कॉमेडी, फैंटेसी और ड्रामा आधारित नई शैलियों की विविध कहानियां होती है.

पढ़ें- 'गली बॉय' मेलबर्न में फिल्मोत्सव में प्रदर्शित होगी

अभिनेता रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अभिनीत गली बॉय स्ट्रीट रैपर्स की जिंदगियों पर आधारित है. फिल्म ने भारतीय और वैश्विक बाजार में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसको दर्शकों ने खूब पसंद किया है. आपको बता दें कि इसे मेलबॉर्न के इंडियन फिल्म फेस्टिवल 2019 में भी दिखाया जाएगा.

मुंबई : फिल्म निर्माता जोया अख्तर के निर्देशन में बनी गली बॉय ने दक्षिण कोरिया में 23वें बुकियॉन इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल ( बीआईएफएएन ) में नेटवर्क फॉर द प्रोमोशन आॉफ एशियन सिनेमा ( एनईटीपीएसी ) का अवार्ड जीता है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
एक बयान में कहा गया, एनईटीपीएसी ज्यूरी कमेटी, जिसमें एनईटीपीएसी के सदस्य और फिल्म पेशेवर शामिल हैं वर्ल्ड फैंटास्टिक ब्लू सेक्शन से सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म का चयन करती है, जिसमें कॉमेडी, फैंटेसी और ड्रामा आधारित नई शैलियों की विविध कहानियां होती है.

पढ़ें- 'गली बॉय' मेलबर्न में फिल्मोत्सव में प्रदर्शित होगी

अभिनेता रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अभिनीत गली बॉय स्ट्रीट रैपर्स की जिंदगियों पर आधारित है. फिल्म ने भारतीय और वैश्विक बाजार में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसको दर्शकों ने खूब पसंद किया है. आपको बता दें कि इसे मेलबॉर्न के इंडियन फिल्म फेस्टिवल 2019 में भी दिखाया जाएगा.

Intro:Body:

मुंबई : फिल्म निर्माता जोया अख्तर के निर्देशन में बनी गली बॉय ने दक्षिण कोरिया में 23वें बुकियॉन इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल ( बीआईएफएएन ) में नेटवर्क फॉर द प्रोमोशन आॉफ एशियन सिनेमा  ( एनईटीपीएसी ) का अवार्ड जीता है. 

एक बयान में कहा गया, एनईटीपीएसी ज्यूरी कमेटी, जिसमें एनईटीपीएसी के सदस्य और फिल्म पेशेवर शामिल हैं वर्ल्ड फैंटास्टिक ब्लू सेक्शन से सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म का चयन करती है, जिसमें कॉमेडी, फैंटेसी और ड्रामा आधारित नई शैलियों की विविध कहानियां होती है.

अभिनेता रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अभिनीत गली बॉय स्ट्रीट रैपर्स की जिंदगियों पर आधारित है. फिल्म ने भारतीय और वैश्विक बाजार में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसको दर्शकों ने खूब पसंद किया है. आपको बता दें कि इसे मेलबॉर्न के इंडियन फिल्म फेस्टिवल 2019 में भी दिखाया जाएगा.

  


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.