मुंबई: फिल्म निर्माता जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' का इस साल के क्रिटिक्स च्वॉइस फिल्म अवॉर्डस में दबदबा बना रहा.
अभिनेता रणवीर सिंह को फिल्म में निभाए उनके किरदार के लिए हिंदी कैटेगरी में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला. जोया अख्तर इसी फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर चुनी गईं और इसे बेस्ट फिल्म का भी सम्मान मिला.
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के खिताब से गीतिका विद्या ओहल्यान को नवाजा गया. उन्हें यह पुरस्कार फिल्म 'सोनी' के लिए मिला.
'आर्टिकल 15' के लिए अनुभव सिन्हा और गौरव सोलंकी को बेस्ट राइटिंग का अवॉर्ड मिला.
क्रिटिक्स च्वॉइस फिल्म अवॉर्डस के विजेताओं के नाम शनिवार को घोषित किए गए. इस समारोह को 14 मार्च को आयोजित किया जाना था, लेकिन कोविड-19 के प्रभाव के चलते इसे रद कर दिया गया इसलिए क्रिटिक्स च्वॉइस फिल्म अवॉर्डस की टीम ने इसके विजेताओं के नाम ऑनलाइन घोषित करने का फैसला लिया.
बंगाली, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, मराठी और गुजराती भाषाओं की फिल्मों के लिए भी सभी कैटेगरी में पुरस्कारों की घोषणा की गई है.
पढ़ें- लॉकडाउन के बीच मिलाप ने की 'सत्यमेव जयते 3' की घोषणा, जॉन ही होंगे हीरो
रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम पर अवॉर्ड के साथ तस्वीर भी साझा की और क्रिटिक्स का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'बेस्ट एक्टर - हिंदी क्रिटिक्स चॉइस फिल्म अवॉर्ड्स 2020 फिल्म क्रिटिक्स को इम्प्रेस करना बहुत मुश्किल है, तो इसे देखकर काफी खुशी हो रही है @criticschoicefilmawards और भारत की पूरी @filmcriticsguild को मेरे काम को सम्मानित करने के लिए शुक्रिया. गली बॉय.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
(इनपुट- आईएएनएस)