ETV Bharat / sitara

हमारी ईकोसिस्टम से जुड़ीं हर महिला रोल मॉडल हैं : गुल पनाग - गुल पनाग लेटेस्ट न्यूज

अभिनेत्री गुल पनाग का मानना है कि हर वह महिला, जो हमारी इस ईकोसिस्टम का हिस्सा हैं, सभी रोल मॉडल्स हैं क्योंकि इनसे अन्य महिलाओं को प्रेरणा मिलती है.

Gul Panag: Each woman who is part of our ecosystem is a role model
हमारी ईकोसिस्टम से जुड़ीं हर महिला रोल मॉडल हैं : गुल पनाग
author img

By

Published : May 1, 2021, 3:33 PM IST

नई दिल्ली : अभिनेत्री गुल पनाग ने पर्दे पर कई भूमिकाओं को सफलतापूर्वक अदा किया है. गुल वैसे तो इंडस्ट्री में काफी मशहूर हैं, लेकिन एक रोल मॉडल के तौर पर उन्हें हमेशा से कम आंका गया है.

इस पर बात करते हुए उन्होंने बताया, 'अपने किरदार को एक रोल मॉडल के तौर पर लेना बहुत जरूरी है. जब मैं एक रोल मॉडल की बात करती हूं, तो इसका तात्पर्य सिर्फ मुझसे नहीं है क्योंकि मैं तो एक पब्लिक फिगर हूं. मेरा मानना है कि हममें से सभी अपने आप में एक रोल मॉडल हैं भारत में महिलाओं को मिलने वाले मौकों के संबंध में कई असमानताएं हैं. महिलाएं अपने मन—मुताबिक चीजें कर पाने में उतनी समर्थ नहीं हैं.'

पढ़ें : करीना ने तैमुर को समझाया वैक्सीनेशन का महत्व, वीडियो वायरल

गुल आगे कहती हैं, 'मेरा मानना है कि हर वह महिला, जो हमारी इस ईकोसिस्टम का हिस्सा हैं, सभी रोल मॉडल्स हैं क्योंकि इनसे अन्य महिलाओं को प्रेरणा मिलती है. हमारे कंधों पर इसे लेकर कई अहम जिम्मेदारियां हैं.'

नई दिल्ली : अभिनेत्री गुल पनाग ने पर्दे पर कई भूमिकाओं को सफलतापूर्वक अदा किया है. गुल वैसे तो इंडस्ट्री में काफी मशहूर हैं, लेकिन एक रोल मॉडल के तौर पर उन्हें हमेशा से कम आंका गया है.

इस पर बात करते हुए उन्होंने बताया, 'अपने किरदार को एक रोल मॉडल के तौर पर लेना बहुत जरूरी है. जब मैं एक रोल मॉडल की बात करती हूं, तो इसका तात्पर्य सिर्फ मुझसे नहीं है क्योंकि मैं तो एक पब्लिक फिगर हूं. मेरा मानना है कि हममें से सभी अपने आप में एक रोल मॉडल हैं भारत में महिलाओं को मिलने वाले मौकों के संबंध में कई असमानताएं हैं. महिलाएं अपने मन—मुताबिक चीजें कर पाने में उतनी समर्थ नहीं हैं.'

पढ़ें : करीना ने तैमुर को समझाया वैक्सीनेशन का महत्व, वीडियो वायरल

गुल आगे कहती हैं, 'मेरा मानना है कि हर वह महिला, जो हमारी इस ईकोसिस्टम का हिस्सा हैं, सभी रोल मॉडल्स हैं क्योंकि इनसे अन्य महिलाओं को प्रेरणा मिलती है. हमारे कंधों पर इसे लेकर कई अहम जिम्मेदारियां हैं.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.