ETV Bharat / sitara

गुल पनाग ने एडवेंचर कैंप पर खुद को ऐसे रखा फिट, बेटे निहाल संग शेयर की ये वीडियो - गुल पनाग का एडवेंचर कैंप

गुल पनाग अधिकतर अपने बेटे निहाल संग तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने एडवेंचर कैंप का बेटे निहाल संग एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें निहाल मॉर्निंग वॉक पर साइकिल चलाते दिख रहे हैं और एक्ट्रेस उनके आगे-आगे दौड़ रही हैं.

गुल पनाग
गुल पनाग
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 6:19 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग (Gul Panag) अपनी फिल्मों से कम सोशल मीडिया के जरिए फैंस से ज्यादा जुड़ने की कोशिश करती हैं. इसके लिए वह आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस संग साझा करती हैं. गुल पनाग अधिकतर अपने बेटे निहाल संग तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं.

हाल ही में उन्होंने अपने एडवेंचर कैंप का बेटे निहाल संग एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें निहाल मॉर्निंग वॉक पर साइकिल चलाते दिख रहे हैं और एक्ट्रेस उनके आगे-आगे दौड़ रही हैं. गुल पनाग खुद को फिट रखने के लिए व्यायाम करना नहीं भूलती हैं. वीडियो में बेटे संग सैर करती दिख रही हैं, जो उनकी फिटनेस का बड़ा राज है.

इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर गुल ने लिखा, 'निहाल अब लय में आ रहा है.' इन तस्वीरों और वीडियो को शेयर कर गुल पनाग ने लिखा, 'हर यात्रा के साथ निहाल भी बढ़ रहा है, अब वह सही से चलने लगा है और साहस भी करता है, अब वह आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी होने लगा है, वह बहुत संवेदनशील भी है, वह आउटडोर और पर्यावरण की प्रशंसा करने लगा है.'

बता दें, गुल पनाग और निहाल अपने वीकेंड प्लान में नई दिल्ली स्थित रेल म्यूजियम भी गए थे. गुल की बात करें तो उन्होंने अपने लंबे समय से बॉयफ्रेंड रहे ऋषि अटारी से साल 2011 में शादी रचाई थी.

वहीं, सात साल बाद 2018 में इस कपल को एक बेटा निहाल हुआ था. गुल पनाग को साल 2016 में एक निजी पायलट लाइलेंस भी मिल चुका है.

वहीं, गुल पनाग के फिल्मी वर्कफ्रंट की बात करें तो बता दें, साल 2003 में फिल्म 'धूप' से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके अलावा उन्हें फिल्म 'डोर', 'मनोरमा सिक्स फीट अंडर', 'हैलो', 'स्ट्रेट' और 'अब तक छ्प्पन 2 'में देखा गया है.

पूर्व मिस इंडिया (1999) गुल पनाग को पिछली बार एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा द्वारा प्रोड्यूस वेब-सीरीज 'पाताल लोक' में देखा गया था.

ये भी पढे़ं : 'लगान' की 'गोरी मैम' को आमिर खान की ओर से मिली जन्मदिन की बधाई, अब ऐसी दिखती हैं एक्ट्रेस

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग (Gul Panag) अपनी फिल्मों से कम सोशल मीडिया के जरिए फैंस से ज्यादा जुड़ने की कोशिश करती हैं. इसके लिए वह आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस संग साझा करती हैं. गुल पनाग अधिकतर अपने बेटे निहाल संग तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं.

हाल ही में उन्होंने अपने एडवेंचर कैंप का बेटे निहाल संग एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें निहाल मॉर्निंग वॉक पर साइकिल चलाते दिख रहे हैं और एक्ट्रेस उनके आगे-आगे दौड़ रही हैं. गुल पनाग खुद को फिट रखने के लिए व्यायाम करना नहीं भूलती हैं. वीडियो में बेटे संग सैर करती दिख रही हैं, जो उनकी फिटनेस का बड़ा राज है.

इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर गुल ने लिखा, 'निहाल अब लय में आ रहा है.' इन तस्वीरों और वीडियो को शेयर कर गुल पनाग ने लिखा, 'हर यात्रा के साथ निहाल भी बढ़ रहा है, अब वह सही से चलने लगा है और साहस भी करता है, अब वह आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी होने लगा है, वह बहुत संवेदनशील भी है, वह आउटडोर और पर्यावरण की प्रशंसा करने लगा है.'

बता दें, गुल पनाग और निहाल अपने वीकेंड प्लान में नई दिल्ली स्थित रेल म्यूजियम भी गए थे. गुल की बात करें तो उन्होंने अपने लंबे समय से बॉयफ्रेंड रहे ऋषि अटारी से साल 2011 में शादी रचाई थी.

वहीं, सात साल बाद 2018 में इस कपल को एक बेटा निहाल हुआ था. गुल पनाग को साल 2016 में एक निजी पायलट लाइलेंस भी मिल चुका है.

वहीं, गुल पनाग के फिल्मी वर्कफ्रंट की बात करें तो बता दें, साल 2003 में फिल्म 'धूप' से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके अलावा उन्हें फिल्म 'डोर', 'मनोरमा सिक्स फीट अंडर', 'हैलो', 'स्ट्रेट' और 'अब तक छ्प्पन 2 'में देखा गया है.

पूर्व मिस इंडिया (1999) गुल पनाग को पिछली बार एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा द्वारा प्रोड्यूस वेब-सीरीज 'पाताल लोक' में देखा गया था.

ये भी पढे़ं : 'लगान' की 'गोरी मैम' को आमिर खान की ओर से मिली जन्मदिन की बधाई, अब ऐसी दिखती हैं एक्ट्रेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.