मुंबई : भारतीय सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस और नृत्यांगना जोहरा सहगल के सम्मान में आज यानी मंगलवार के दिन गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें याद किया.
गूगल ने अपने इस डूडल में फूलों के बीच जोहरा को नाचते हुए दिखाया है जो कि काफी खूबसूरत है.
आज न तो जोहरा सहगल का बर्थडे है और न ही उनकी पुण्यतिथि है. दरअसल आज ही के दिन जोहरा की फिल्म 'नीचा नगर' रिलीज हुई थी.
जोहरा का ये डूडल पार्वती पिल्लई नाम की कलाकार ने बनाया है. गूगल के इस डूडल पर क्लिक करने पर इस बारे में विस्तृत जानकारी वाला एक पेज खुल जाता है जिस पर बताया गया है कि जोहरा वास्तविक मायने में देश की वो पहली कलाकार थीं, जिन्हें वैश्वविक ख्याति प्राप्त हुई थी.
इस पेज पर गूगल ने बताया है कि 'नीचा नगर' उनके कुछ शुरुआती शानदार कामों में से एक है. जिसे कान्स फिल्म फेस्टिवल में आज ही के दिन रिलीज किया गया था. इसे व्यापक तौर पर भारतीय सिनेमा की पहली इंटरनेशल सक्सेस की तरह देखा जाता है. इस फिल्म को कान्स में उच्चतम सम्मान दिया गया था.
बता दें, जोहरा सहगल का जन्म 27 अप्रैल, 1912 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुआ था. जब वह 20 साल की थीं, तब उन्होंने जर्मनी के एक प्रतिष्ठित स्कूल में बैले डांस सीखा. बाद में उन्होंने भारतीय शास्त्रीय नृत्य के दिग्गज उदय शंकर के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दौरा किया.
साल 1962 में जोहरा सहगल लंदन चली गईं और उन्होंने ब्रिटेन के कई टेलीविजन सीरियलों में काम किया. जोहरा सहगल ने हिंदी समेत कई भाषाओं की फिल्मों में यादगार भूमिका निभाई हैं. उन्होंने 'दिल से', 'सांवरिया', 'चीनी कम' जैसी फिल्म में काम किया है. फिल्म 'चलो इश्क लड़ाएं' में जोहरा ने गोविंदा की दादी का रोल प्ले किया था. उनके उस किरदार को आज भी याद किया जाता है.
पढ़ें : धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व निर्माता के वकील का बयान गलत है : एनसीबी
गौरतलब है कि उन्हें 1998 में पद्म श्री, 2001 में कालिदास सम्मान, 2004 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार और 2010 में पद्म विभूषण सहित कई पुरस्कार मिले.
10 जुलाई, 2014 में दिल का दौरा पड़ने के कारण 102 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. अपने अंतिम समय में जोहरा दिल्ली में थीं.