मुंबई: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने शुक्रवार को उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' रिलीज होने के दिन एक इमोशनल नोट लिखा है.
रिया अपने इंस्टाग्राम पर लिखती हैं, "तुम्हें देखने के लिए मुझे अपने अंदर समाए हर ताकत की खूब जरूरत पड़ेगी. मुझे पता है कि तुम यहां मेरे साथ हो, मेरी जिंदगी के हीरो हो तुम, मैं तुम्हें और तुम्हारे प्यार को सेलिब्रेट करूंगी. मुझे पता है कि तुम भी हमारे साथ इसे देख रहे होंगे."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
सुशांत की पहली फिल्म 'काय पो चे' में उनके सह-कलाकार रह चुके अमित साध ने भी उनकी याद में एक भावात्मक नोट साझा किया है.
अमित ने लिखा, "मिस यू भाई! हमेशा मेरे ईशान रहोगे! हम आज भारी मन के साथ तुम्हारी फिल्म देखेंगे!उम्मीद करता हूं कि प्यार को देखकर तुम स्वर्ग में डांस करोगे..तुम्हें जिंदगी भर प्यार किया जाएगा."
-
Miss you bhai! My Ishaan Always!
— Amit Sadh (@TheAmitSadh) July 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
We will all watch your film today...heavy hearted! Hope you can dance in the heavens seeing the love...You are loved for life 🤗 😇 ❤️ https://t.co/4NNpmbX3wN
">Miss you bhai! My Ishaan Always!
— Amit Sadh (@TheAmitSadh) July 24, 2020
We will all watch your film today...heavy hearted! Hope you can dance in the heavens seeing the love...You are loved for life 🤗 😇 ❤️ https://t.co/4NNpmbX3wNMiss you bhai! My Ishaan Always!
— Amit Sadh (@TheAmitSadh) July 24, 2020
We will all watch your film today...heavy hearted! Hope you can dance in the heavens seeing the love...You are loved for life 🤗 😇 ❤️ https://t.co/4NNpmbX3wN
अमित ने इसके साथ सुशांत के साथ वाली एक तस्वीर को भी ट्वीट किया है.
बता दें कि 'काय पो चे' में सुशांत के किरदार का नाम ईशान था.
मुकेश छाबड़ा द्वारा निर्देशित, "दिल बेचारा" में स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री संजना सांघी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म आज शाम 7.30 बजे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.
इनपुट-आईएएनएस