ETV Bharat / sitara

अब इस वेब सीरीज में नजर आएंगी गीतांजली कुलकर्णी - photograph

अभिनेत्री गीतांजली कुलकर्णी अब वेब सीरीज करने जा रही हैं. वेब सीरीज गुल्लक एक लोअर मिडिल क्लास फैमली की डे-टू-डे लाइफ स्टोरी है. कुलकर्णी ने गुल्लक के बारे में मीडिया से बात की.

geeta
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 12:58 PM IST

मुंबईः हाई क्वालिटी एक्ट्रेस गीतांजली कुलकर्णी जो अपने बेहतरीन एक्टिंग और रोल्स के लिए जानी जाती हैं. अब एक फैमली-ड्रामा वेब सीरीज गुल्लक में बतौर लीड काम करने जा रही हैं.


नामचीन स्टेज और फिल्म एक्ट्रेस गीतांजली कुलकर्णी कुछ समय से मीडिया की नजर में नहीं रही हैं और हमेशा ही लो प्रोफाइल रहती है. एनएसडी ग्रेजुएट और बेहतरीन एक्टर गीतांजली जो कि एक के साथ भी जुड़ी रही हैं जो कि ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में थियेटर को पहुंचाने का काम करती है. अभिनेत्री अब एक वेब सीरीज में मुख्य भूमिका निभाएंगी.

पढ़ें- नेटफ्लिक्स के लिए हॉरर सीरीज का सह-निर्माण करेंगे शाहरूख खान



अपनी अपकमिंग वेब सीरीज गुल्लक के बारे में मीडिया से बातें करते हुए गीतांजली ने कहा, "गुल्लक का मतलब होता है पिग्गी बैंक. ये एक सिंपल और लो मिडिल क्लास परिवार की कहानी है जो कि रोजाना की दिक्कतों से बिना हू-हल्ला मचाए दो-चार होती है. ये कहानी मुझे 80 के टाइम की याद दिलाती है जब मैं बच्चों की तरह दूरदर्शन पर सीरियल देखा करती थी."



सीरीज के रोल के लिए अपनी तैयारी के बारे में जब गीतांजली से पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा, "मैंने अपनी भाषा पर बहुत मेहनत की है. मैं अपने एक्सेंट को लेकर काफी उत्सुक थी. हमनें वर्कशॉप और थियेटर एक्टिविटीज भी की है जिसने हमें बतौर फैमली एक साथ करने में मदद की है. हमने भोपाल में शूट किया है इसके अलावा मैं और जमील और बाकी सब 35 से नीचे के हैं तो काम में हमें एक्सट्रा यूथ एनर्जी भी मिली है."

गीतांजली जो अपने बेहतरीन काम के लिए जानी जाती हैं के लिए किंग स्क्रिप्ट है और अभिनेत्री क्वालिटी काम में यकीन रखती हैं और अब जल्द ही एक बार फिर वेब सीरीज 'गुल्लक' में अपनी बेहतरीन एक्टिंग का जलवा पेश करेंगी.

मुंबईः हाई क्वालिटी एक्ट्रेस गीतांजली कुलकर्णी जो अपने बेहतरीन एक्टिंग और रोल्स के लिए जानी जाती हैं. अब एक फैमली-ड्रामा वेब सीरीज गुल्लक में बतौर लीड काम करने जा रही हैं.


नामचीन स्टेज और फिल्म एक्ट्रेस गीतांजली कुलकर्णी कुछ समय से मीडिया की नजर में नहीं रही हैं और हमेशा ही लो प्रोफाइल रहती है. एनएसडी ग्रेजुएट और बेहतरीन एक्टर गीतांजली जो कि एक के साथ भी जुड़ी रही हैं जो कि ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में थियेटर को पहुंचाने का काम करती है. अभिनेत्री अब एक वेब सीरीज में मुख्य भूमिका निभाएंगी.

पढ़ें- नेटफ्लिक्स के लिए हॉरर सीरीज का सह-निर्माण करेंगे शाहरूख खान



अपनी अपकमिंग वेब सीरीज गुल्लक के बारे में मीडिया से बातें करते हुए गीतांजली ने कहा, "गुल्लक का मतलब होता है पिग्गी बैंक. ये एक सिंपल और लो मिडिल क्लास परिवार की कहानी है जो कि रोजाना की दिक्कतों से बिना हू-हल्ला मचाए दो-चार होती है. ये कहानी मुझे 80 के टाइम की याद दिलाती है जब मैं बच्चों की तरह दूरदर्शन पर सीरियल देखा करती थी."



सीरीज के रोल के लिए अपनी तैयारी के बारे में जब गीतांजली से पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा, "मैंने अपनी भाषा पर बहुत मेहनत की है. मैं अपने एक्सेंट को लेकर काफी उत्सुक थी. हमनें वर्कशॉप और थियेटर एक्टिविटीज भी की है जिसने हमें बतौर फैमली एक साथ करने में मदद की है. हमने भोपाल में शूट किया है इसके अलावा मैं और जमील और बाकी सब 35 से नीचे के हैं तो काम में हमें एक्सट्रा यूथ एनर्जी भी मिली है."

गीतांजली जो अपने बेहतरीन काम के लिए जानी जाती हैं के लिए किंग स्क्रिप्ट है और अभिनेत्री क्वालिटी काम में यकीन रखती हैं और अब जल्द ही एक बार फिर वेब सीरीज 'गुल्लक' में अपनी बेहतरीन एक्टिंग का जलवा पेश करेंगी.
Intro:Body:

अब इस वेब सीरीज में नजर आएंगी गीतांजली कुलकर्णी 

मुंबईः हाई क्वालिटी एक्ट्रेस गीतांजली कुलकर्णी जो अपने बेहतरीन एक्टिंग और रोल्स के लिए जानी जाती हैं. अब एक फैमली-ड्रामा वेब सीरीज गुल्लक में बतौर लीड काम करने जा रही हैं. 

नामचीन स्टेज और फिल्म एक्ट्रेस गीतांजली कुलकर्णी कुछ समय से मीडिया की नजर में नहीं रही हैं और हमेशा ही लो प्रोफाइल रहती है. एनएसडी ग्रेजुएट और बेहतरीन एक्टर गीतांजली जो कि एक के साथ भी जुड़ी रही हैं जो कि ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में थियेटर को पहुंचाने का काम करती है. अभिनेत्री अब एक वेब सीरीज में मुख्य भूमिका निभाएंगी.

अपनी अपकमिंग वेब सीरीज गुल्लक के बारे में मीडिया से बातें करते हुए गीतांजली ने कहा, "गुल्लक का मतलब होता है पिग्गी बैंक. ये एक सिंपल और लो मिडिल क्लास परिवार की कहानी है जो कि रोजाना की दिक्कतों से बिना हू-हल्ला मचाए दो-चार होती है. ये कहानी मुझे 80 के टाइम की याद दिलाती है जब मैं बच्चों की तरह दूरदर्शन पर सीरियल देखा करती थी."

सीरीज के रोल के लिए अपनी तैयारी के बारे में जब गीतांजली से पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा, "मैंने अपनी भाषा पर बहुत मेहनत की है. मैं अपने एक्सेंट को लेकर काफी उत्सुक थी. हमनें वर्कशॉप और थियेटर एक्टिविटीज भी की है जिसने हमें बतौर फैमली एक साथ करने में मदद की है. हमने भोपाल में शूट किया है इसके अलावा मैं और जमील और बाकी सब 35 से नीचे के हैं तो काम में हमें एक्सट्रा यूथ एनर्जी भी मिली है."

गीतांजली जो अपने बेहतरीन काम के लिए जानी जाती हैं के लिए किंग स्क्रिप्ट है और अभिनेत्री क्वालिटी काम में यकीन रखती हैं और अब जल्द ही एक बार फिर वेब सीरीज 'गुल्लक' में अपनी बेहतरीन एक्टिंग का जलवा पेश करेंगी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.