ETV Bharat / sitara

आर्यन खान की मां गौरी खान का बर्थडे, जानें शाहरुख की पत्नी की ये 10 खास बातें - जमानत

गौरी खान का आज 51वां बर्थडे है. गौरी खान का बेटा जेल में हैं इसलिए बर्थडे सेलिब्रेशन रद्द कर दिया गया है. गौरी के 51वें बर्थडे पर ग्रैंड सेलिब्रेशन की तैयारी थी. शुक्रवार को आर्यन खान की जमानत अर्जी पर भी सुनवाई होनी है. 8 अक्टूबर शाहरुख खान के परिवार के लिए अहम दिन है.

गौरी खान
गौरी खान
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 7:00 AM IST

Updated : Oct 8, 2021, 8:26 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी, फिल्म निर्माता, कॉस्ट्यूम, इंटीरियर डिजाइनर और ड्रग्स केस में गिरफ्तार आर्यन खान की मम्मी गौरी खान का आज 51वां बर्थडे है. गौरी खान का बेटा जेल में हैं इसलिए बर्थडे सेलिब्रेशन रद्द कर दिया गया है. गौरी के 51वें बर्थडे पर ग्रैंड सेलिब्रेशन की तैयारी थी. शुक्रवार को आर्यन खान की जमानत अर्जी पर भी सुनवाई होनी है. 8 अक्टूबर शाहरुख खान के परिवार के लिए अहम दिन है. इस मौके पर जानते हैं गौरी खान से जुड़ी कुछ बातें...

गौरी खान
गौरी खान
  • गौरी खान का जन्म 8 अक्टूबर 1970 को दिल्ली के पंजाबी परिवार में हुआ है. गौरी खान के पिता रमेश चंद्रा छिब्बर कर्नल थे.
    गौरी खान
    गौरी खान
  • गौरी के पिता का कई बार ट्रांसफर हुआ, लेकिन उन्होंने अपनी परिवार को दिल्ली में रखा और गोरी का बचपन दिल्ली में बीता.
    गौरी खान
    गौरी खान
  • गौरी खान ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से इतिहास में स्नातक की डिग्री ली. गौरीन फिल्म प्रोडक्शन रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की को-फाउंडर हैं.
    गौरी खान
    गौरी खान
  • गौरी खान पॉप सिंगर जस्टिर बीबर की बड़ी फैन हैं और जस्टिन के ही गानें सुनना पसंद करती हैं.
    गौरी खान
    गौरी खान
  • गौरी शाहरुख खान से छिपकर मुंबई चली गई थीं, वहीं, शाहरुख खान भी उनके पीछे-पीछे मुंबई चले आए थे. इन दिनों गौरी की शाहरुख से खूब अनबन हुई थी.
  • गौरी खान के सबसे अच्छे दोस्त फिल्म मेकर करण जौहर हैं. करण जौहर को भी शाहरुख और गौरी का साथ अच्छा लगता है.
    गौरी और शाहरुख
    गौरी और शाहरुख
  • गौरी खान एक इंटीरियर डिजाइन है और उन्होंने अंबानी परिवार से लेकर कई बड़ी हस्तियों के लिए इंटीरियर डिजाइन किया है. बता दें, गौरी ने अपना घर मन्नत को खुद डिजाइन किया है. वहीं गौरी ने करण जौहर के लिए नर्सरी डिजाइन की थी.
    फिल्म बाजीगर
    फिल्म बाजीगर
  • गौरी खान उबर लक्जुरियस फ्लैगशिप स्टोर की मालकिन हैं, जिसे गौरी खान डिजाइन्स के नाम से जाना जाता है. गौरी खान ने रेस्टोरेंट अर्थ को भी डिजाइन किया है.
  • गौरी खान ने फिल्म बाजीगर के सुपरहिट सॉन्ग काली-काली आंखे में शाहरुख खान का कॉस्ट्यूम डिजाइन किया था.
  • गौरी खान ने शाहरुख खान की फिल्म मैं हूं ना (2004) से बतौर फिल्म निर्माता काम शुरू किया था. गौरी खान ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस, डियर जिंदगी और इत्तेफाक जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुकी हैं.
    गौरी और शाहरुख खान
    गौरी और शाहरुख खान
  • गौरी खान को शाहरुख खान से ब्रेक लेना चाहती थीं क्योंकि शाहरुख, गौरी को लेकर बहुत ज्यादा जुनूनी हो गए थे. यह बात शादी से पहले की है.
  • शाहरुख खान और गौरी की शादी तीन रिवाजों (कोर्ट मैरिज, मुस्लिम रीति रिवाज और पंजाबी रीति रिवाज) से हुई.
    सुहाना खान
    सुहाना खान
  • गौरी खान और शाहरुख खान आज बॉलीवुड के आइकन कपल में से एक हैं.
    अबराम खान
    अबराम खान
  • बता दें, शुक्रवार को आर्यन खान की जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी. बृहस्पतिवार को मुंबई के मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने आर्यन खान समेत सात लोगों को 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ये भी पढे़ं : ड्रग केस: न्यायिक हिरासत में भेजे गए आर्यन खान समेत सभी आरोपी

हैदराबाद : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी, फिल्म निर्माता, कॉस्ट्यूम, इंटीरियर डिजाइनर और ड्रग्स केस में गिरफ्तार आर्यन खान की मम्मी गौरी खान का आज 51वां बर्थडे है. गौरी खान का बेटा जेल में हैं इसलिए बर्थडे सेलिब्रेशन रद्द कर दिया गया है. गौरी के 51वें बर्थडे पर ग्रैंड सेलिब्रेशन की तैयारी थी. शुक्रवार को आर्यन खान की जमानत अर्जी पर भी सुनवाई होनी है. 8 अक्टूबर शाहरुख खान के परिवार के लिए अहम दिन है. इस मौके पर जानते हैं गौरी खान से जुड़ी कुछ बातें...

गौरी खान
गौरी खान
  • गौरी खान का जन्म 8 अक्टूबर 1970 को दिल्ली के पंजाबी परिवार में हुआ है. गौरी खान के पिता रमेश चंद्रा छिब्बर कर्नल थे.
    गौरी खान
    गौरी खान
  • गौरी के पिता का कई बार ट्रांसफर हुआ, लेकिन उन्होंने अपनी परिवार को दिल्ली में रखा और गोरी का बचपन दिल्ली में बीता.
    गौरी खान
    गौरी खान
  • गौरी खान ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से इतिहास में स्नातक की डिग्री ली. गौरीन फिल्म प्रोडक्शन रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की को-फाउंडर हैं.
    गौरी खान
    गौरी खान
  • गौरी खान पॉप सिंगर जस्टिर बीबर की बड़ी फैन हैं और जस्टिन के ही गानें सुनना पसंद करती हैं.
    गौरी खान
    गौरी खान
  • गौरी शाहरुख खान से छिपकर मुंबई चली गई थीं, वहीं, शाहरुख खान भी उनके पीछे-पीछे मुंबई चले आए थे. इन दिनों गौरी की शाहरुख से खूब अनबन हुई थी.
  • गौरी खान के सबसे अच्छे दोस्त फिल्म मेकर करण जौहर हैं. करण जौहर को भी शाहरुख और गौरी का साथ अच्छा लगता है.
    गौरी और शाहरुख
    गौरी और शाहरुख
  • गौरी खान एक इंटीरियर डिजाइन है और उन्होंने अंबानी परिवार से लेकर कई बड़ी हस्तियों के लिए इंटीरियर डिजाइन किया है. बता दें, गौरी ने अपना घर मन्नत को खुद डिजाइन किया है. वहीं गौरी ने करण जौहर के लिए नर्सरी डिजाइन की थी.
    फिल्म बाजीगर
    फिल्म बाजीगर
  • गौरी खान उबर लक्जुरियस फ्लैगशिप स्टोर की मालकिन हैं, जिसे गौरी खान डिजाइन्स के नाम से जाना जाता है. गौरी खान ने रेस्टोरेंट अर्थ को भी डिजाइन किया है.
  • गौरी खान ने फिल्म बाजीगर के सुपरहिट सॉन्ग काली-काली आंखे में शाहरुख खान का कॉस्ट्यूम डिजाइन किया था.
  • गौरी खान ने शाहरुख खान की फिल्म मैं हूं ना (2004) से बतौर फिल्म निर्माता काम शुरू किया था. गौरी खान ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस, डियर जिंदगी और इत्तेफाक जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुकी हैं.
    गौरी और शाहरुख खान
    गौरी और शाहरुख खान
  • गौरी खान को शाहरुख खान से ब्रेक लेना चाहती थीं क्योंकि शाहरुख, गौरी को लेकर बहुत ज्यादा जुनूनी हो गए थे. यह बात शादी से पहले की है.
  • शाहरुख खान और गौरी की शादी तीन रिवाजों (कोर्ट मैरिज, मुस्लिम रीति रिवाज और पंजाबी रीति रिवाज) से हुई.
    सुहाना खान
    सुहाना खान
  • गौरी खान और शाहरुख खान आज बॉलीवुड के आइकन कपल में से एक हैं.
    अबराम खान
    अबराम खान
  • बता दें, शुक्रवार को आर्यन खान की जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी. बृहस्पतिवार को मुंबई के मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने आर्यन खान समेत सात लोगों को 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ये भी पढे़ं : ड्रग केस: न्यायिक हिरासत में भेजे गए आर्यन खान समेत सभी आरोपी

Last Updated : Oct 8, 2021, 8:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.