मुंबई: फिल्म 'फुकरे' से लोगों की नजरों में समाए अभिनेता वरुण शर्मा ने मंगलवार को अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. वह अपनी जिंदगी का यह खास दिन को अपने परिवार संग बिता रहे हैं.
वरुण ने कहा, 'इस साल जन्मदिन पर मेरी ऐसी कुछ खास योजनाएं नहीं हैं. मैं काम करता आ रहा हूं, तो इस साल जन्मदिन सिर्फ अपने परिवार संग ही मनाऊंगा और पूरा दिन अपनी मां और बहन के साथ बिताऊंगा.'
वरुण जन्मदिन के बाद छुट्टियों पर जाना चाहते हैं.
पढ़ें- अरमान-अनिसा के वेडिंग रिसेप्शन में बी-टाउन सेलेब्स ने बिखेरा जलवा
इस बारे में उन्होंने कहा, 'कुछ दिनों के लिए अपने परिवार के साथ छुट्टियों पर जाने की मेरी योजना है. या तो बाली या मालद्वीप जा सकता हूं. अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों संग कुछ बेहतर वक्त बिताने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं.'