मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की आगामी फिल्म 'द बिग बुल' का पहला पोस्टर सामने आ चुका है, जिसकी शूटिंग अभिषेक ने हाल ही में शुरू कर दी है. इसके पहले भी एक तस्वीर उन्होंने शेयर की थी. अभिषेक बच्चन ने अपने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. फिल्म के पोस्टर में फिल्म का नाम भी दिखाई दे रहा है.
-
The Big Bull.
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) September 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Now filming. @ajaydevgn @anandpandit63 @KumarMangat @KookievGulati #TheBigBull pic.twitter.com/eeB2Xy28lO
">The Big Bull.
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) September 17, 2019
Now filming. @ajaydevgn @anandpandit63 @KumarMangat @KookievGulati #TheBigBull pic.twitter.com/eeB2Xy28lOThe Big Bull.
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) September 17, 2019
Now filming. @ajaydevgn @anandpandit63 @KumarMangat @KookievGulati #TheBigBull pic.twitter.com/eeB2Xy28lO
आपको बता दें कि, अभिषेक के साथ इस फिल्म में इलियाना डीक्रूज भी नजर आएंगी. 16 सितंबर को अभिषेक ने फिल्म के पहले दिन की शूटिंग की जानकारी दी थी. इस फिल्म को अजय देवगन प्रोड्यूज कर रहे हैं. रोहित शेट्टी की बोल बच्चन के बाद अभिषेक और अजय देवगन एक साथ नजर आएंगे. एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है. 1990 और 2000 के बीच घटी वास्तविक घटनाओं पर आधारित है.
फिल्म में अभिषेक हर्षद मेहता की भूमिका में नज़र आने वाले हैं. फिल्म पूरी तरह से कुख्यात स्टॉक-ब्रोकर हर्षद मेहता के जीवन पर आधारित है, जिसे साल 1992 के सुरक्षा घोटाले में हुए आर्थिक अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया था. इलियाना के साथ फिल्म में एक और एक्ट्रेस की जरुरत है. जिसकी तलाश अभी चल रही है. फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है. बता दें, इस फिल्म को कुकी गुलाटी डायरेक्ट कर रहे हैं.