तिरुवनंतपुरम : मलयालम फिल्म निर्देशक अली अकबर (Malyalam Film Director Ali Akbar) ने इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है. प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) और उनकी पत्नी की हेलीकॉप्टर हादसे (Helicopter Crash) में मौत की खबर पर सोशल मीडिया पर कई लोगों के इमोजी पोस्ट करने के विरोध में अली ने यह कदम उठाया.
केरल के फिल्म निर्देशक अली अकबर (Kerala Film Director Ali Akbar) ने अपनी पत्नी लुसीअम्मा के साथ हिंदू धर्म अपनाया. साथ ही हिंदू नाम भी अपना लिया है.
जानकारी के मुताबिक, अली अकबर ने हिंदू धर्म अपनाने के साथ अपना नाम बदलकर रामसिम्हा कर लिया है. उन्होंने कहा कि ये उन मुसलमानों के खिलाफ एक विरोध है जो सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन से जुड़ी पोस्ट पर हंसने वाली इमोजी बना रहे थे. धार्मिक नेता उन्हें क्यों नहीं सुधार रहे हैं?
शनिवार को अकबर ने कहा था कि मुस्लिमों की तरफ से इस तरह की हरकत का विरोध इस्लाम के बड़े-बड़े नेताओं और धर्मगुरुओं ने भी नहीं किया, जिससे उनके भावनाओं को ठेस पहुंची है.
उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपने धर्मांतरण की घोषणा (declaration of conversion) की. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं आज से मुसलमान नहीं हूं, मैं एक भारतीय हूं. मेरा यह संदेश उन लोगों के लिए है, जिन्होंने भारत के खिलाफ हंसने वाली इमोजी दी.
उन्होंने सीडीएस जनरल रावत की मौत से संबंधित खबरों के नीचे खुशी वाली इमोजी डालने वालों की आलोचना की और कहा कि वह 'राष्ट्र-विरोधियों' के साथ वह खड़े नहीं हो सकते है.
बता दें कि फिल्म निर्देशक से राजनेता बने अकबर ने इस साल अक्टूबर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य समिति के सदस्य के रूप में सभी जिम्मेदारियों से इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि वह भाजपा के राज्य सचिव एके नजीर के खिलाफ केरल इकाई की संगठनात्मक स्तर की कार्रवाई से 'दुखी' थे.
हालांकि, अकबर ने कहा था कि वह भाजपा के सदस्य बने रहेंगे.
ये भी पढे़ं : CDS जनरल बिपिन रावत के निधन पर बॉलीवुड में शोक, एक्टर्स ने जताया दुख