ETV Bharat / sitara

टिकटॉक बैन से खुश हुए सितारे, सरकार के फैसले का किया स्वागत - टिकटॉक बैन पर फिल्म स्टार्स

भारत सरकार द्वारा 59 चीनी एप्स जिनमें टिकटॉक भी शामिल है, को बैन करने के फैसले का फिल्म और टीवी सितारों ने दिल खोलकर स्वागत किया. मलाइका अरोड़ा, करणवीर बोहरा आदि सितारों ने सोशल मीडिया पर इसकी खुशी भी जाहिर की.

malaika arora, karanvir bohra, ETVbharat
टिकटॉक बैन से खुश हुए सितारे, सरकार के फैसले का किया स्वागत
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 10:09 PM IST

मुंबई: टिकटॉक सहित 59 चीनी एप को बैन करने के सरकार के फैसले की फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री के सितारों ने जमकर सराहना की है.

मलाइका अरोड़ा का कहना है कि यह लॉकडाउन में अब तक सुनी गई सबसे बेहतरीन खबर है.

अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में लिखा, 'आखिरकार अब हमें लोगों के हास्यास्पद वीडियोज देखने को नहीं मिलेंगे.'

malaika arora, ETVbharat
टिकटॉक बैन से खुश हुए सितारे, सरकार के फैसले का किया स्वागत

अभिनेता करणवीर बोहरा कहते हैं, 'सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से खुश हूं.. लोग सोचते हैं कि वे अपने देश के लिए क्या कर सकते हैं? मैं कहूंगा कि हर एक कदम मायने रखता है, यह एक अच्छी शुरुआत है.'

अभिनेता कुशाल टंडन काफी खुश हैं. कुशाल इससे पहले भी टिकटॉक को लेकर अपनी आपत्ति जता चुके हैं. वह लिखते हैं, 'आखिरकार कोई अच्छी खबर मिली.'

अभिनेता अश्मित पटेल ने लिखा, 'इसने मेरा दिन बना दिया.'

निया शर्मा लिखती हैं, 'हमारे देश को बचाने के लिए धन्यवाद. टिकटॉक नामक इस वायरस को फिर कभी इजाजत नहीं मिलनी चाहिए.'

  • Thank youu for saving our country. This Virus named Tik tok should never be allowed again! 🙏 https://t.co/qYEYmOYaSv

    — NIA SHARMA (@Theniasharma) June 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- भारत में 'टिकटॉक' बैन : सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, सेलेब्स ने भी दी प्रतिक्रिया

इनके अलावा अभिनेता निकितिन धीर, संगीतकार विशाल ददलानी आदि ने भी सरकार के इस कदम की सराहना की.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबई: टिकटॉक सहित 59 चीनी एप को बैन करने के सरकार के फैसले की फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री के सितारों ने जमकर सराहना की है.

मलाइका अरोड़ा का कहना है कि यह लॉकडाउन में अब तक सुनी गई सबसे बेहतरीन खबर है.

अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में लिखा, 'आखिरकार अब हमें लोगों के हास्यास्पद वीडियोज देखने को नहीं मिलेंगे.'

malaika arora, ETVbharat
टिकटॉक बैन से खुश हुए सितारे, सरकार के फैसले का किया स्वागत

अभिनेता करणवीर बोहरा कहते हैं, 'सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से खुश हूं.. लोग सोचते हैं कि वे अपने देश के लिए क्या कर सकते हैं? मैं कहूंगा कि हर एक कदम मायने रखता है, यह एक अच्छी शुरुआत है.'

अभिनेता कुशाल टंडन काफी खुश हैं. कुशाल इससे पहले भी टिकटॉक को लेकर अपनी आपत्ति जता चुके हैं. वह लिखते हैं, 'आखिरकार कोई अच्छी खबर मिली.'

अभिनेता अश्मित पटेल ने लिखा, 'इसने मेरा दिन बना दिया.'

निया शर्मा लिखती हैं, 'हमारे देश को बचाने के लिए धन्यवाद. टिकटॉक नामक इस वायरस को फिर कभी इजाजत नहीं मिलनी चाहिए.'

  • Thank youu for saving our country. This Virus named Tik tok should never be allowed again! 🙏 https://t.co/qYEYmOYaSv

    — NIA SHARMA (@Theniasharma) June 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- भारत में 'टिकटॉक' बैन : सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, सेलेब्स ने भी दी प्रतिक्रिया

इनके अलावा अभिनेता निकितिन धीर, संगीतकार विशाल ददलानी आदि ने भी सरकार के इस कदम की सराहना की.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.