ETV Bharat / sitara

सुशांत की बहन ने भाई के लिए मांगा न्याय, बोलीं- अगर सच्चाई मायने नहीं रखती तो... - sushant singh rajput suicide case

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक तस्वीर साझा करते हुए अपने भाई के लिए न्याय मांगा है. श्वेता ने लिखा कि अगर सच्चाई मायने नहीं रखती, तो कभी कुछ नहीं मायने रखेगा.

filed fir after overcoming shock of sushant death, says cousin
सुशांत की बहन ने भाई के लिए मांगा न्याय, बोलीं- अगर सच्चाई मायने नहीं रखती तो...
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 7:34 PM IST

मुंबई : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक नए इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने भाई के लिए न्याय की मांग करते हुए कहा है कि सत्य की जीत होनी चाहिए.

वहीं बीते दिन सुशांत के पिता के.के. सिंह ने पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सहित छह लोगों पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज कराई है.

श्वेता के इंस्टाग्राम पोस्ट में सुशांत की वह तस्वीर भी है, जो उनके पटना स्थित घर पर रखी गई थी.

उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा है, "अगर सच्चाई मायने नहीं रखती, तो कभी कुछ नहीं मायने रखेगा. हैशटैगजस्टिसफॉरसुशांतसिंहराजपूत."

राजीव नगर पुलिस थाना प्रभारी योगेंद्र रविदास ने मंगलवार को कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह ने रिया सहित छह लोगों पर शिकायत दर्ज कराई और अपनी शिकायत (एफआईआर संख्या 241/20) में उन्होंने आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

श्वेता ने एफआईआर में यह भी उल्लेख किया है कि, "सुशांत ने अपनी बहन को फोन किया और उसे बताया कि रिया ने उसे पागल साबित करने के लिए मीडिया को कुछ मेडिकल रसीदें दिखाने को लेकर धमकी दी थीं, जिसके बाद कोई भी उसके साथ काम नहीं करेगा."

पहले यह बताया गया कि सुशांत के डिप्रेशन का इलाज चल रहा था.

पढ़ें : सुशांत मामला : रिया चक्रवर्ती पहुंचीं सुप्रीम कोर्ट, केस स्थानांतरित करने की मांग

वहीं रिया ने भी इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को एक खुले पत्र में दिवंगत अभिनेता की प्रेमिका होने की बात स्वीकार की थी और इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक नए इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने भाई के लिए न्याय की मांग करते हुए कहा है कि सत्य की जीत होनी चाहिए.

वहीं बीते दिन सुशांत के पिता के.के. सिंह ने पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सहित छह लोगों पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज कराई है.

श्वेता के इंस्टाग्राम पोस्ट में सुशांत की वह तस्वीर भी है, जो उनके पटना स्थित घर पर रखी गई थी.

उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा है, "अगर सच्चाई मायने नहीं रखती, तो कभी कुछ नहीं मायने रखेगा. हैशटैगजस्टिसफॉरसुशांतसिंहराजपूत."

राजीव नगर पुलिस थाना प्रभारी योगेंद्र रविदास ने मंगलवार को कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह ने रिया सहित छह लोगों पर शिकायत दर्ज कराई और अपनी शिकायत (एफआईआर संख्या 241/20) में उन्होंने आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

श्वेता ने एफआईआर में यह भी उल्लेख किया है कि, "सुशांत ने अपनी बहन को फोन किया और उसे बताया कि रिया ने उसे पागल साबित करने के लिए मीडिया को कुछ मेडिकल रसीदें दिखाने को लेकर धमकी दी थीं, जिसके बाद कोई भी उसके साथ काम नहीं करेगा."

पहले यह बताया गया कि सुशांत के डिप्रेशन का इलाज चल रहा था.

पढ़ें : सुशांत मामला : रिया चक्रवर्ती पहुंचीं सुप्रीम कोर्ट, केस स्थानांतरित करने की मांग

वहीं रिया ने भी इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को एक खुले पत्र में दिवंगत अभिनेता की प्रेमिका होने की बात स्वीकार की थी और इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.