ETV Bharat / sitara

फातिमा सना शेख ने 'अजीब दास्तांस' में अपनी भूमिका का किया खुलासा

फिल्म 'अजीब दास्तांस' में फातिमा सना शेख नजर आने वाली हैं. उन्होंने अपने किरदार लीपाक्षी के बारे में खुलासा करते हुए बताया है कि लीपाक्षी बहुत आक्रामक है और उसमें कोई संकोच नहीं है.

Fatima Sana Shaikh opens up on 'Ajeeb Daastaans' role
फातिमा सना शेख ने 'अजीब दास्तांस' में अपनी भूमिका का किया खुलासा
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 1:18 PM IST

मुंबई : फातिमा सना शेख जल्द ही फिल्म 'अजीब दास्तांस' में नजर आएंगी. वह शशांक खेतान निर्देशित सेगमेंट में जयदीप अहलावत अरमान राहलान के साथ हैं. इसमें पहली ऐसी कहानी है जो प्यार और रिश्तों को अपरंपरागत नजरिए से देखती है. वह कहती हैं कि वह अपने किरदार लीपाक्षी से काफी अलग हैं.

उन्होंने कहा, 'मेरा किरदार लीपाक्षी खुद से या इससे पहले मैंने जो कोई और किरदार निभाया है, उससे बहुत अलग है. मुझे लगता है कि मैं उसके जैसी बहादुर हूं, लेकिन सौभाग्य से मेरे अपने जीवन में प्यार है, जो इस लड़की के जीवन नहीं है. लीपाक्षी बहुत आक्रामक है और उसमें कोई संकोच नहीं है. दूसरी ओर, मैं संकोच से भरी हुई हूं. मेरा किरदार खेल खेलने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, जबकि मैं ऐसी नहीं हूं.'

पढ़ें : फातिमा सना शेख तमिल हिट 'अरुवी' की हिंदी रीमेक में आएंगी नजर

लीपाक्षी एक युवती है जो जयदीप अहलावत के किरदार से नाखुश शादी में फंसी हुई है. हमेशा प्यार और ध्यान के लिए होड़, उसके जीवन में एक नए पुरुष के प्रवेश के साथ एक अशांति आ जाती है.

'अजीब दास्तांस' में एक साथ चार कहानियां हैं. ईष्र्या, पात्रता, पूर्वाग्रहों और विषाक्तता सहित मानव भावनाओं की जटिलता का विश्लेषण इन कहानियों में हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

देखें : फातिमा ने राजस्थान में अपनी आगामी फिल्म के सेट पर मनाया जन्मदिन

इसके चार निर्देशक हैं- शशांक खेतान, राज मेहता, नीरज घेवन और कायोज ईरानी और इसमें फातिमा सना शेख, जयदीप अहलावत, अरमान रहलान, इनायत वर्मा, अभिषेक बनर्जी, नुशरत भरुचा, कोंकणा सेन शर्मा, अदिति राव हैदरी, शेफाली शाह, मानव कौल और टोटा रॉय चौधरी हैं.

'अजीब दास्तांस' नेटफ्लिक्स पर 16 अप्रैल को रिलीज होगी.

(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : फातिमा सना शेख जल्द ही फिल्म 'अजीब दास्तांस' में नजर आएंगी. वह शशांक खेतान निर्देशित सेगमेंट में जयदीप अहलावत अरमान राहलान के साथ हैं. इसमें पहली ऐसी कहानी है जो प्यार और रिश्तों को अपरंपरागत नजरिए से देखती है. वह कहती हैं कि वह अपने किरदार लीपाक्षी से काफी अलग हैं.

उन्होंने कहा, 'मेरा किरदार लीपाक्षी खुद से या इससे पहले मैंने जो कोई और किरदार निभाया है, उससे बहुत अलग है. मुझे लगता है कि मैं उसके जैसी बहादुर हूं, लेकिन सौभाग्य से मेरे अपने जीवन में प्यार है, जो इस लड़की के जीवन नहीं है. लीपाक्षी बहुत आक्रामक है और उसमें कोई संकोच नहीं है. दूसरी ओर, मैं संकोच से भरी हुई हूं. मेरा किरदार खेल खेलने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, जबकि मैं ऐसी नहीं हूं.'

पढ़ें : फातिमा सना शेख तमिल हिट 'अरुवी' की हिंदी रीमेक में आएंगी नजर

लीपाक्षी एक युवती है जो जयदीप अहलावत के किरदार से नाखुश शादी में फंसी हुई है. हमेशा प्यार और ध्यान के लिए होड़, उसके जीवन में एक नए पुरुष के प्रवेश के साथ एक अशांति आ जाती है.

'अजीब दास्तांस' में एक साथ चार कहानियां हैं. ईष्र्या, पात्रता, पूर्वाग्रहों और विषाक्तता सहित मानव भावनाओं की जटिलता का विश्लेषण इन कहानियों में हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

देखें : फातिमा ने राजस्थान में अपनी आगामी फिल्म के सेट पर मनाया जन्मदिन

इसके चार निर्देशक हैं- शशांक खेतान, राज मेहता, नीरज घेवन और कायोज ईरानी और इसमें फातिमा सना शेख, जयदीप अहलावत, अरमान रहलान, इनायत वर्मा, अभिषेक बनर्जी, नुशरत भरुचा, कोंकणा सेन शर्मा, अदिति राव हैदरी, शेफाली शाह, मानव कौल और टोटा रॉय चौधरी हैं.

'अजीब दास्तांस' नेटफ्लिक्स पर 16 अप्रैल को रिलीज होगी.

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.