ETV Bharat / sitara

फैशन डिजाइनर शरबरी दत्ता का निधन, बाथरूम में मिली डेड बॉडी - Fashion designer Sharbari Dutta passes away

कॉस्ट्यूम डिजाइनर शरबरी दत्ता को शुक्रवार के दिन उनके आवास के बाथरूम में मृत पाया गया. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मौत अचानक दिल का दौरा पड़ने से हुई. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Fashion designer Sharbari Dutta found dead at her Kolkata residence
फैशन डिजाइनर शरबरी दत्ता का निधन, बाथरूम में मिली डेड बॉडी
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 1:00 PM IST

Updated : Sep 18, 2020, 1:17 PM IST

कोलकाता : लोकप्रिय फैशन डिजाइनर शरबरी दत्ता गुरुवार और शुक्रवार के बीच की मध्यरात्रि को अपने दक्षिण कोलकाता के ब्रॉड स्ट्रीट आवास के बाथरूम में मृत पाई गईं.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दत्ता शुक्रवार की रात करीब 12.15 बजे अपने बाथरूम के अंदर मृत मिलीं. स्थानीय पुलिस स्टेशन और कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार की होमीसाइड ब्रांच,के अधिकारी रात में घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गए.

उनके परिवार के सदस्यों ने कहा कि दत्ता को मंगलवार के दिन रात के खाने के दौरान आखिरी बार देखा गया था. इसके बाद उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

प्राथमिक जांच से पता चला कि शौचालय में अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हुई होगी. लेकिन दत्ता के परिवार वालों ने कहा कि वह ठीक थीं और उन्हें ऐसी कोई पुरानी बीमारी नहीं थी.

कोलकाता पुलिस की होमीसाइड ब्रांच, फैशन डिजाइनर के आकस्मिक निधन के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच करेगी. दत्ता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पढ़ें : दिशा द्वारा आखिरी बार 100 नंबर डायल करने की खबरें महज अफवाह : मुंबई पुलिस

मशहूर बंगाली कवि अजीत दत्ता की बेटी, शरबरी दत्ता पिछले कुछ दशकों से विशेष रूप से पुरुषों के एथनिक परिधानों के क्षेत्र में पोशाक डिजाइनिंग उद्योग में एक लोकप्रिय नाम थीं. दत्ता ने ही रंगीन बंगाली धोती और डिजाइनर पंजाबी (कुर्ता) को मुख्यधारा के फैशन की दुनिया में कढ़ाई के कामों के साथ पेश किया था.

(इनपुट-आईएएनएस)

कोलकाता : लोकप्रिय फैशन डिजाइनर शरबरी दत्ता गुरुवार और शुक्रवार के बीच की मध्यरात्रि को अपने दक्षिण कोलकाता के ब्रॉड स्ट्रीट आवास के बाथरूम में मृत पाई गईं.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दत्ता शुक्रवार की रात करीब 12.15 बजे अपने बाथरूम के अंदर मृत मिलीं. स्थानीय पुलिस स्टेशन और कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार की होमीसाइड ब्रांच,के अधिकारी रात में घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गए.

उनके परिवार के सदस्यों ने कहा कि दत्ता को मंगलवार के दिन रात के खाने के दौरान आखिरी बार देखा गया था. इसके बाद उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

प्राथमिक जांच से पता चला कि शौचालय में अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हुई होगी. लेकिन दत्ता के परिवार वालों ने कहा कि वह ठीक थीं और उन्हें ऐसी कोई पुरानी बीमारी नहीं थी.

कोलकाता पुलिस की होमीसाइड ब्रांच, फैशन डिजाइनर के आकस्मिक निधन के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच करेगी. दत्ता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पढ़ें : दिशा द्वारा आखिरी बार 100 नंबर डायल करने की खबरें महज अफवाह : मुंबई पुलिस

मशहूर बंगाली कवि अजीत दत्ता की बेटी, शरबरी दत्ता पिछले कुछ दशकों से विशेष रूप से पुरुषों के एथनिक परिधानों के क्षेत्र में पोशाक डिजाइनिंग उद्योग में एक लोकप्रिय नाम थीं. दत्ता ने ही रंगीन बंगाली धोती और डिजाइनर पंजाबी (कुर्ता) को मुख्यधारा के फैशन की दुनिया में कढ़ाई के कामों के साथ पेश किया था.

(इनपुट-आईएएनएस)

Last Updated : Sep 18, 2020, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.