मुंबई: क्या फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर इस साल शादी करने के लिए तैयार हैं? यह सवाल बीते दिनों से बॉलीवुड गलियारों में कई बार सुना जा चुका है. और फरहान के पिता जावेद अख्तर के हाल ही में हुए इंटरव्यू में कही बात को इस तरफ किया गया एक इशारा समझा जा सकता है.
फरहान अख्तर के पिता और दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर से एक इंटरव्यू में जब शिबानी और फरहान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी.
जावेद अख्तर ने शादी को लेकर कहा, मैं अभी आपसे ऐसा सुन रहा हूं. मैं एक दिन पहले फरहान के जन्मदिन पर उसके साथ था, उसने मुझे इस बारे में कुछ नहीं बताया. लेकिन आप जानते हैं, बच्चे बहुत कुछ छुपाते हैं.
बता दें कि बॉलीवुड की गलियों में यह खबर छाई हुई है कि फरहान और शिबानी इस साल के आखिर में शादी करेंगे. हो सकता है कि फरहान की फिल्म 'तूफान' की रिलीज के बाद ही दोनों शादी के बंधन में बंध जाएं. 'तूफान' आने वाली 2 अक्टूबर को रिलीज होने की योजना है.
Read More:फरहान अख्तर ने शेयर किया 'तूफान' का फर्स्ट लुक, फिल्म की रिलीज डेट हुई अनाउंस
सूत्रों की मानें तो, ऐसा भी कहा जा रहा है कि वे फिल्म की रिलीज से पहले भी शादी कर सकते हैं. फाइनल डेट अभी तय होनी है लेकिन फरहान और शिबानी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.'
रिपोर्टस की मानें तो जावेद अख्तर शिबानी से बहुत प्रभावित हैं. उन्होंने कहा, "मैंने उनसे कई बार मुलाकात की है. वह बहुत प्यारी लड़की है."
बता दें कि फरहान ने पहले सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट अधुना भबानी से शादी की थी, जिनसे उनकी दो बेटियां शाक्या और अकीरा हैं.