मुंबई : अमेजन प्राइम वीडियो ने साल की सबसे प्रतीक्षित समर ब्लॉकबस्टर 'तूफान' (जो एक खेल पर आधारित प्रेरणादायी स्पोर्ट्स ड्रामा है) के प्रत्यक्ष सेवा के तहत वैश्विक प्रीमियर की घोषणा की है. रोम्प पिक्चर्स द्वारा निर्मित, तूफान में मुक्केबाज के रूप में फरहान अख्तर हैं और मुख्य भूमिकाओं में मृणाल ठाकुर, परेश रावल, सुप्रिया पाठक कपूर और हुसैन दलाल ने काम किया है.
अमेजन प्राइम वीडियो के कंटेंट निदेशक और हेड, विजय सुब्रमण्यम ने कहा, 'हमारी भारत यात्रा में एक्सेल एंटरटेनमेंट एक महत्वपूर्ण भाग रहा है और हमारे और उनके रिश्ते लंबे समय से चले आ रहे, जिसे हमने बेहद संजिदगी से संजोकर रखा हुआ हैं. इसी यात्रा का अगला रोमांचक अध्याय 'तूफान' है. हमारी ग्राहकों के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता है जिसमें हम गुणवत्तापूर्ण मनोरंजन प्रदान करते हैं और उसके तहत 'तूफान' हमारा अगला कदम है और हमारे प्रत्यक्ष सेवा (डायरेक्ट टू सर्विस) चयन के लिए उत्कृष्ट भी है. फिल्म दृढ़ता की शक्ति की और कुछ लोगों के जूनून की एक आकर्षक और प्रेरणादायक कहानी है, जिसमें दिखाया गया है कि सभी आनेवाली मुश्किलों के खिलाफ दृढ़ता के साथ कैसे सामना करना चाहिए.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें : फरहान अख्तर ने अपने जन्मदिन पर मिले शुभकामनाओं के लिए कहा धन्यवाद
फिल्म राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित है और यह बहुप्रतीक्षित स्पोर्ट्स ड्रामा 21 मई, 2021 को 240 देशों और क्षेत्रों में अमेजन प्राइम वीडियो पर सीधे प्रसारित होगी.
(इनपुट - आईएएनएस)