ETV Bharat / sitara

'वीआईपी ब्रैट' कहे जाने पर फरहान अख्तर ने ट्रोलर की लगाई क्लास - फरहान अख्तर लेटेस्ट न्यूज

फरहान अख्तर ने कोविड-19 वैक्सीन लगवने पर ट्रोल किए जाने पर ट्रोलर को मुंहतोड़ जवाब दिया है. अभिनेता को एक ट्विटर यूजर ने वीआईपी ब्रैट' कहा था.

Farhan Akhtar snaps back at troll for calling him 'VIP brat'
'वीआईपी ब्रैट' कहे जाने पर फरहान अख्तर ने ट्रोलर की लगाई क्लास
author img

By

Published : May 11, 2021, 5:41 PM IST

हैदराबाद : अभिनेता फरहान अख्तर ने मुंबई में एक ड्राइव-थ्रू सेंटर में कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक कैसे प्राप्त की, इसका स्पष्टीकरण देते हुए एक ट्रोल की आलोचना की.

दरसल 8 मई को, फरहान ने ट्विटर पर साझा किया कि उन्होंने मुंबई में अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ड्राइव-थ्रू के माध्यम से कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है. इस पोस्ट के बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे. सोशल मीडिया यूजर्स उन पर सवाल उठाने लगे कि कैसे सीनियर सिटिजन्स के लिए शुरू की गई ड्राइव-इन सुविधा का वह लाभ उठा सकते हैं.

पढ़ें : फरहान अख्तर ने अपने जन्मदिन पर मिले शुभकामनाओं के लिए कहा धन्यवाद

एक यूजर ने कमेंट किया, 'एक और वीआईपी ब्रैट. फरहान ने वैक्सीन तब लगवाई जब वैक्सीनेशन ड्राइव 60+ वाले सीनियर सिटिजन्स के लिए रिजर्व है. या तो वह 60+ हैं, फिजिकली चैलेंज्ड हैं जिसके बारे में हमें जानकारी नहीं है या वैक्सीनेशन के लिए अपने स्टेटस का इस्तेमाल किया है.'

ट्रोलर के इस कमेंट पर उसी के भाषा में जवाब देते हुए फरहान ने लिखा, 'ड्राइव 45+ वालों के लिए है. अब अपने समय का समाज के लिए कुछ अच्छा करने में उपयोग करे, जैसे कि अपना फोन गुमा दो.'

  • The drive in is for 45 + .. now do something constructive for society with your time like losing your phone. https://t.co/zLgyhhtQIO

    — Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) May 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक अन्य यूजर ने अभिनेता से बुकिंग स्लॉट का स्क्रीनशॉट दिखाने की भी मांग कर दी. एक ही बार में सभी ट्रोलर का मुंह बंद करने के लिए फरहान ने बुकिंग स्लॉट का स्क्रीनशॉट भी शेयर कर दिया.

हैदराबाद : अभिनेता फरहान अख्तर ने मुंबई में एक ड्राइव-थ्रू सेंटर में कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक कैसे प्राप्त की, इसका स्पष्टीकरण देते हुए एक ट्रोल की आलोचना की.

दरसल 8 मई को, फरहान ने ट्विटर पर साझा किया कि उन्होंने मुंबई में अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ड्राइव-थ्रू के माध्यम से कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है. इस पोस्ट के बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे. सोशल मीडिया यूजर्स उन पर सवाल उठाने लगे कि कैसे सीनियर सिटिजन्स के लिए शुरू की गई ड्राइव-इन सुविधा का वह लाभ उठा सकते हैं.

पढ़ें : फरहान अख्तर ने अपने जन्मदिन पर मिले शुभकामनाओं के लिए कहा धन्यवाद

एक यूजर ने कमेंट किया, 'एक और वीआईपी ब्रैट. फरहान ने वैक्सीन तब लगवाई जब वैक्सीनेशन ड्राइव 60+ वाले सीनियर सिटिजन्स के लिए रिजर्व है. या तो वह 60+ हैं, फिजिकली चैलेंज्ड हैं जिसके बारे में हमें जानकारी नहीं है या वैक्सीनेशन के लिए अपने स्टेटस का इस्तेमाल किया है.'

ट्रोलर के इस कमेंट पर उसी के भाषा में जवाब देते हुए फरहान ने लिखा, 'ड्राइव 45+ वालों के लिए है. अब अपने समय का समाज के लिए कुछ अच्छा करने में उपयोग करे, जैसे कि अपना फोन गुमा दो.'

  • The drive in is for 45 + .. now do something constructive for society with your time like losing your phone. https://t.co/zLgyhhtQIO

    — Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) May 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक अन्य यूजर ने अभिनेता से बुकिंग स्लॉट का स्क्रीनशॉट दिखाने की भी मांग कर दी. एक ही बार में सभी ट्रोलर का मुंह बंद करने के लिए फरहान ने बुकिंग स्लॉट का स्क्रीनशॉट भी शेयर कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.