मुंबईः अभिनेता फरहान अख्तर ने गुरूवार को अपनी आने वाली स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 'तूफान' से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है, फिल्म 2 अक्टूबर, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
'जिंदगी न मिलेगाी दोबारा' अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की जिसमें वह ब्लू कलर के बॉक्सिंग कॉस्ट्यूम में नजर आ रहे हैं.
मस्कुलर बॉडी के साथ बॉक्सिंग रिंग के एक कोने में खड़े अभिनेता ने बॉक्सिंग ग्लव्स भी पहने हुए हैं और देखने से लगता है कि वह फाइट के लिए तैयार हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- बिग बॉस 13: पार्टी में सिद्धार्थ और जैस्मिन आए करीब
आने वाली फिल्म में एक बॉक्सर की कहानी को बताया गया है, फिल्म के सह-निर्माता हैं रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और राकेश ओमप्रकाश मेहरा, जिन्होंने फिल्म का निर्देशन भी किया है.
निर्देशक-अभिनेता की इस जोड़ी ने इससे पहले भारती एथ्लीट मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित 'भाग मिल्खा भाग' फिल्म में भी साथ काम किया था, फिल्म को काफी तारीफें मिली थीं.
अभिनेता आखिरी बार प्रियंका चोपड़ा के साथ हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आए थे. कॉमेडी-ड्रामा से भरपूर फिल्म को कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में स्क्रीन किया गया था, और क्रिटिक्स समेत दर्शकों ने भी फिल्म को खूब सराहा.
इनपुट्स- एएनआई