ETV Bharat / sitara

सुशांत का कुक मेरे यहां नहीं करता काम : फरहान - sushant singh rajput cook keshav news

अभिनेता फरहान अख्तर ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कुक केशव को काम पर रखने की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लोगों से मीडिया के एक हिस्से से ऐसी खबरें न बनाने का आग्रह किया, जिन्होंने इस तरह के दावे किए हैं.

Farhan Akhtar denies hiring Sushant Singh Rajput's cook Keshav
सुशांत का कुक मेरे यहां नहीं करता काम : फरहान
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 2:56 PM IST

मुंबई : मीडिया के कुछ खबरों में पिछले दिनों दावा किया जा रहा था कि अभिनेता फरहान अख्तर के घर पर वही शख्स बतौर कुक काम करता है, जो पहले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर में काम किया करता था.

फरहान ने इस बात को नकार दिया है. यहां सुशांत के कुक केशव की बात की जा रही है. हालांकि फरहान ने ट्वीट कर इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है.

फरहान ने गुरुवार को ट्वीट किया, "जानकारी के लिए बता दूं कि मेरे घर पर केशव नाम का कोई इंसान काम नहीं करता है. यह एक फर्जी न्यूज चैनल द्वारा फैलाया गया एक और झूठ है, जो झूठी खबरें दिखाने के लिए मशहूर हैं. प्लीज इतना भोला बनना बंद कर दीजिए. सिर्फ इसलिए कि एक इंसान टीवी पर चिल्लाता रहता है, इसका मतलब यह नहीं कि उसकी बातें सच हैं."

Farhan Akhtar denies hiring Sushant Singh Rajput's cook Keshav
फरहान अख्तर का ट्वीट

फरहान का यह जवाब एक यूजर के ट्वीट पर आया, जिसने लिखा था, "बेक्रिंग न्यूज..नीरज, सारा अली खान के घर पर है और केशव, फरहान के घर पर काम करता है, लेकिन ये लोग संदिग्धों को काम पर रख ही क्यों रहे हैं?"

जहां फरहान की तरफ से इन दावों का खंडन कर दिया गया है, वहीं सारा की तरफ से इस पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

पढ़ें : प्रियंका ने बलरामपुर की शर्मनाक वारदात पर जताया गुस्सा, बोली-'हमें शर्म आनी चाहिए'

बता दें, केशव, सुशांत के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में कुक के तौर पर काम करता था और कथित तौर पर 14 जून की सुबह सुशांत की मौत से कुछ घंटे पहले उसने अभिनेता को एक ग्लास जूस पीने के लिए दिया था.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : मीडिया के कुछ खबरों में पिछले दिनों दावा किया जा रहा था कि अभिनेता फरहान अख्तर के घर पर वही शख्स बतौर कुक काम करता है, जो पहले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर में काम किया करता था.

फरहान ने इस बात को नकार दिया है. यहां सुशांत के कुक केशव की बात की जा रही है. हालांकि फरहान ने ट्वीट कर इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है.

फरहान ने गुरुवार को ट्वीट किया, "जानकारी के लिए बता दूं कि मेरे घर पर केशव नाम का कोई इंसान काम नहीं करता है. यह एक फर्जी न्यूज चैनल द्वारा फैलाया गया एक और झूठ है, जो झूठी खबरें दिखाने के लिए मशहूर हैं. प्लीज इतना भोला बनना बंद कर दीजिए. सिर्फ इसलिए कि एक इंसान टीवी पर चिल्लाता रहता है, इसका मतलब यह नहीं कि उसकी बातें सच हैं."

Farhan Akhtar denies hiring Sushant Singh Rajput's cook Keshav
फरहान अख्तर का ट्वीट

फरहान का यह जवाब एक यूजर के ट्वीट पर आया, जिसने लिखा था, "बेक्रिंग न्यूज..नीरज, सारा अली खान के घर पर है और केशव, फरहान के घर पर काम करता है, लेकिन ये लोग संदिग्धों को काम पर रख ही क्यों रहे हैं?"

जहां फरहान की तरफ से इन दावों का खंडन कर दिया गया है, वहीं सारा की तरफ से इस पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

पढ़ें : प्रियंका ने बलरामपुर की शर्मनाक वारदात पर जताया गुस्सा, बोली-'हमें शर्म आनी चाहिए'

बता दें, केशव, सुशांत के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में कुक के तौर पर काम करता था और कथित तौर पर 14 जून की सुबह सुशांत की मौत से कुछ घंटे पहले उसने अभिनेता को एक ग्लास जूस पीने के लिए दिया था.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.