मुंबई: फिल्म निर्देशक फराह खान को बॉलीवुड की अच्छी होस्ट माना जाता है. उनको यह बखूबी पता है कि संडे को फन-डे कैसे बनाना है. फराह लगातार अपने घर पर संडे लंच और पार्टी का आयोजन करती रहती हैं. इसमें बॉलीवुड के कई जाने माने लोगों को वह बुलाती रहती हैं. हमेशा की तरह फराह खान ने इस बार भी अपने घर पर संडे लंच की मेजबानी की और बॉलीवुड से दोस्तों और परिवार वालों को इसमें आमंत्रित किया.
पढ़ें: 'डॉन' के पूरे हुए 13 साल, फरहान अख्तर हुए नॉस्टैल्जिक!
लंच के बाद करण जौहर ने पार्टी की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की और फराह को धन्यवाद दिया. करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर इस दिन की एक ग्रुप फोटो शेयर की.
फराह खान को लंच के लिए एक शानदार होस्ट बताते हुए करण जोहर ने लिखा, 'लंच के लिए धन्यवाद फराह खान कुंदर!!! सुपर एनर्जी और सकारात्मक बातचीत के साथ सबसे अच्छा भोजन जो मैंने आज खाया है!!' करण जौहर ने जो तस्वीर शेयर की है. उसमें लोकप्रिय कलाकार नजर आ रहे हैं. इनमें फराह खान, करण जौहर, कृति सनोन, प्रीति जिंटा, मलाइका अरोरा, गोल्डी बहल, सोनाली बेंद्रे, राजकुमार राव, पत्रलेखा, ऋतिक रोशन, पूजा हेगड़े, साजिद खान जैसे कलाकार नजर आए.
जहां करण ने फराह को लंबे समय के बाद मिले लंच के लिए बधाई दी. वहीं निर्देशक ने यह भी कहा कि कैसे उन्होंने लंच पार्टी में सुपर एनर्जी और सकारात्मक बातचीत का आनंद लिया. करण जौहर अपनी कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही फिल्मों का निर्माण करने में व्यस्त हैं. इसके अलावा वह एक पीरियड ड्रामा आधारित मल्टी-स्टारर फिल्म 'तख्त' का निर्देशन भी कर रहे हैं.
फराह खान के भाई साजिद खान पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इसके बाद उन्हें 'हाउसफुल 4' के निर्देशक पद से हटा दिया गया था. इस फिल्म में अक्षय कुमार, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, रितेश देशमुख की अहम भूमिका हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, फराह खान ने बतौर निर्देशक पहली फिल्म 2004 में 'मैं हूं ना' की थी और 'ओम शांति ओम', 'तीस मार खान' और 'हैप्पी न्यू ईयर' बनाई. उन्होंने 'जो जीता वही सिकंदर', 'दिल तो पागल है', 'कुछ कुछ होता है', 'बरसात', 'दिल चाहता है' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' जैसी कई लोकप्रिय फिल्मों में गाने को कोरियोग्राफ किया है.