ETV Bharat / sitara

सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' ओटीटी पर होगी रिलीज, फैंस ने ट्विटर पर जाहिर की नाराजगी - sushant last film dil bechara

बीते दिन ही सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की ओटीटी रिलीज की घोषणा की गई. लेकिन इससे फैंस का एक तबका नाराज दिखा उनकी मांग है वह अपने फेवरेट एक्टर की आखिरी फिल्म सिनेमाघरों में देखना चाहते हैं और सुशांत को ट्रिब्यूट देना चाहते हैं.

sushant singh rajput, sanjana sanghi, dil bechara
सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की ओटीटी रिलीज से फैंस नाखुश
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 9:48 AM IST

मुंबईः स्वर्गीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को आखिरी बार पर्दे पर देखने का मौका लोगों को 24 जुलाई के दिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखेगा, जिसकी अनाउंसमेंट बीते दिन की गई है. लेकिन इस बात से अभिनेता के फैंस उतने खुश नजर आ नहीं रहे, जितना उन्हें होना चाहिए था.

ट्विटर पर कई फैंस ने नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट किया कि उन्हें अपने फेवरेट अभिनेता की आखिरी फिल्म बड़े पर्दे पर देखनी थी.

एक यूजर ने लिखा, 'यह ठीक नहीं है हम #दिलबेचारा की थिएटर में रिलीज चाहते हैं, ताकि हमें उसकी आखिरी फिल्म को #ब्लॉकबस्टर बनाने का मौका मिले ये हमारा #सुशांतसिंहराजपूत को ट्रिब्यूट होगा.. जो कि #बॉलीवुडमाफिया के चेहरे पर बहुत बड़ा चांटा होगा.'

dil bechara, ETVbharat
सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की ओटीटी रिलीज से फैंस नाखुश

एक फैन ने लिखा, 'तो फिल्म 24 जुलाई को रिलीज हो रही है लेकिन मुझे थिएटर रिलीज चाहिए यह वाहियात है #दिलबेचारा #दिलबेचाराऑनबिगस्क्रीन.'

dil bechara, ETVbharat
सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की ओटीटी रिलीज से फैंस नाखुश

एक और फैन ने लिखा, 'हम सभी #दिलबेचारा थिएटर में देखना चाहते हैं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं. यह सही नहीं है #सुशांतसिंहराजपूत.'

dil bechara, ETVbharat
सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की ओटीटी रिलीज से फैंस नाखुश

ऐसे ही कई सैंकड़ों ट्वीट्स पोस्ट किए गए जिसमें हैशटैग 'दिलबेचाराऑनबिगस्क्रीन' का इस्तेमाल भी किया गया और नाराजगी जाहिर करते हुए निर्माताओं से मांग की कि वे 'दिल बेचारा' को सिनेमाघरों में रिलीज करें.

dil bechara, ETVbharat
सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की ओटीटी रिलीज से फैंस नाखुश

पढ़ें- सुशांत की आखिरी फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस दिन होगी रिलीज

'दिल बेचारा' से कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू भी करने वाले हैं. फिल्म जॉन ग्रीन की नोवेल 'द फॉल्ट इन अवर स्टार्स' पर आधारित है. इसके जरिए अभिनेत्री संजना संघी भी बतौर लीड अपना डेब्यू करने जा रही हैं.

मुंबईः स्वर्गीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को आखिरी बार पर्दे पर देखने का मौका लोगों को 24 जुलाई के दिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखेगा, जिसकी अनाउंसमेंट बीते दिन की गई है. लेकिन इस बात से अभिनेता के फैंस उतने खुश नजर आ नहीं रहे, जितना उन्हें होना चाहिए था.

ट्विटर पर कई फैंस ने नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट किया कि उन्हें अपने फेवरेट अभिनेता की आखिरी फिल्म बड़े पर्दे पर देखनी थी.

एक यूजर ने लिखा, 'यह ठीक नहीं है हम #दिलबेचारा की थिएटर में रिलीज चाहते हैं, ताकि हमें उसकी आखिरी फिल्म को #ब्लॉकबस्टर बनाने का मौका मिले ये हमारा #सुशांतसिंहराजपूत को ट्रिब्यूट होगा.. जो कि #बॉलीवुडमाफिया के चेहरे पर बहुत बड़ा चांटा होगा.'

dil bechara, ETVbharat
सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की ओटीटी रिलीज से फैंस नाखुश

एक फैन ने लिखा, 'तो फिल्म 24 जुलाई को रिलीज हो रही है लेकिन मुझे थिएटर रिलीज चाहिए यह वाहियात है #दिलबेचारा #दिलबेचाराऑनबिगस्क्रीन.'

dil bechara, ETVbharat
सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की ओटीटी रिलीज से फैंस नाखुश

एक और फैन ने लिखा, 'हम सभी #दिलबेचारा थिएटर में देखना चाहते हैं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं. यह सही नहीं है #सुशांतसिंहराजपूत.'

dil bechara, ETVbharat
सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की ओटीटी रिलीज से फैंस नाखुश

ऐसे ही कई सैंकड़ों ट्वीट्स पोस्ट किए गए जिसमें हैशटैग 'दिलबेचाराऑनबिगस्क्रीन' का इस्तेमाल भी किया गया और नाराजगी जाहिर करते हुए निर्माताओं से मांग की कि वे 'दिल बेचारा' को सिनेमाघरों में रिलीज करें.

dil bechara, ETVbharat
सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की ओटीटी रिलीज से फैंस नाखुश

पढ़ें- सुशांत की आखिरी फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस दिन होगी रिलीज

'दिल बेचारा' से कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू भी करने वाले हैं. फिल्म जॉन ग्रीन की नोवेल 'द फॉल्ट इन अवर स्टार्स' पर आधारित है. इसके जरिए अभिनेत्री संजना संघी भी बतौर लीड अपना डेब्यू करने जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.