मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. जहां सोशल मीडिया पर उनके लिए बधाइयों की बौछार आ गई है, वहीं हमेशा की परंपरा के तरह अपने हजारों फैंस का शुक्रिया अदा करने अपने बंगले मन्नत की बालकनी में अभिनेता देर रात पहुंचे. बंगले के बाहर फैन्स की भीड़ लग गई और उन्होंने सभी से हाय किया और धन्यवाद दिया.
पढ़ें: सलमान खान ने 'राधे' की शूटिंग शुरू की
जैसे ही वह बालकनी में पहुंचे, फैन्स ने उन्हें चीयर करना शुरू कर दिया. बदले में शाहरुख ने हाथ हिलाकर सबका अभिवादन किया और अपना आभार जताने के लिए फ्लाइंग किसेस फैन्स भी दी. फैन्स मोबाइल लेकर तैयार खड़े थे और उन्होंने अपने फेवरेट स्टार की तस्वीरें और वीडियो लिए. उन्होंने अपने अंदाज में फैन्स से गुजारिश भी की कि वह थोड़ा धीरे चीयर करें क्योंकि पड़ोसियों को मुश्किल हो सकती है. शाहरुख ने इस खास मौके पर ब्लू डेनिम स्वेटशर्ट पहना था.
लोगों ने बलून्स भी उड़ाए और खूब मस्ती की. इस मौके की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
आपको बता दें कि, शाहरुख खान जन्मदिन से पहले ही खूब सुर्खियों में हैं. इसका कारण है अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी के दौरान ऐश्वर्या राय की मैनेजर अर्चना सदानंद की जान बचाना. रात को तीन बजे दीए से उनके लहंगे ने आग पकड़ ली थी. शाहरुख ने सूझबूझ से काम लिया और इस दौरान उन्हें भी मामूली चोंटे आई थी. सलमान खान ने भी अपने अंदाज में शाहरुख की तारीफ की थी.