ETV Bharat / sitara

143 वें दिन से ये फैन शाहरुख को कर रहा है मैसेज, अभिनेता ने कहा- 'उसे मेरी तरफ से गले लगाना' - अमृत

अमृत ​​नाम का एक फैन 143 वें दिन से शाहरुख को ट्वीट कर अपने बड़े भाई राजू से मिलने का अनुरोध कर रहा है. भले ही शाहरुख अपने बिजी शेड्यूल के वजह से अपने फैंस से नहीं मिल पा रहे हैं, लेकिन इस फैन की दिवानगी ने किंग खान के दिल में एक अलग जगह बना ली है.

Fan asks Shah Rukh Khan to meet his brother with cerebral palsy
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 2:29 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 8:20 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान को यूं ही नहीं बादशाह कहा जाता है. ये बादशाह सिर्फ हिंदी सिनेमा पर ही नहीं बल्कि लोगों के दिलों पर भी राज करता है. बादशाह के फैंस उनकी के झलक के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. इनकी दिवानगी हर बार किसी न किसी रूप में हमें देखने को मिल ही जाती है.

दरअसल, अमृत ​​नाम का एक फैन पिछले कई दिनों से शाहरुख को ट्वीट कर रहा था. बादशाह का यह फैन सिर्फ इसलिए ऐसा कर रहा है क्योंकि वह उनसे अपने बड़े भाई राजू से मिलने का अनुरोध कर रहा है. आपको बता दें कि अमृत के बड़े भाई को सेरिब्रल पाल्सी है.

क्या आप जानते हैं अमृत ​​ने पहली बार जुलाई 2018 में अभिनेता तक पहुंचने की कोशिश की. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए लिखा- "मेरे बड़े भाई राजू से प्यार, जिसे सेरिब्रल पाल्सी है. वह बहुत बड़ा प्रशंसक आपका और आपसे मिलना चाहता है. मैं आज से रोजाना ट्वीट करने जा रहा हूं, जब तक कि आप उससे मिलने के लिए सहमत नहीं होते."

इस ट्वीट के बाद से अमृत नियमित रूप से शाहरुख को ट्वीट कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें अमृत ने अभिनेता से अपने भाई से मिलने की अपील की है. वहीं अब 143 वें दिन, शाहरुख ने ट्वीट पर गौर किया और जवाब दिया, "क्षमा करें अमृत मैंने आपका वीडियो नहीं देखा था. कृपया मम्मीजी को मेरा सम्मान दें और मैं जल्द ही आरएजेयू से बात करूंगा."

  • Sorry Amrit I hadn’t seen your video. Please give my regards to mummyji & I will figure out & speak to RAJU soon. https://t.co/hBQvmLqHgQ

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपने फैन के लिए शाहरुख के मीठे हावभाव ने नेटिज़न्स का दिल जीत लिया. एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने टिप्पणी करते हुए लिखा- "सबसे विनम्र सुपरस्टार." वहीं अब अभिनेता ने भी ट्वीट करते लिखा- 'कितना अच्छा गाता है, उसे मेरी तरफ से गले लगाना. लव''

फिलहाल, शाहरुख अपने बिजी शेड्यूल के वजह से अपने फैंस से नहीं मिल पा रहे हैं, लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि इस फैन की दिवानगी ने किंग खान के दिल में एक अलग जगह बना ली है.

मुंबई : बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान को यूं ही नहीं बादशाह कहा जाता है. ये बादशाह सिर्फ हिंदी सिनेमा पर ही नहीं बल्कि लोगों के दिलों पर भी राज करता है. बादशाह के फैंस उनकी के झलक के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. इनकी दिवानगी हर बार किसी न किसी रूप में हमें देखने को मिल ही जाती है.

दरअसल, अमृत ​​नाम का एक फैन पिछले कई दिनों से शाहरुख को ट्वीट कर रहा था. बादशाह का यह फैन सिर्फ इसलिए ऐसा कर रहा है क्योंकि वह उनसे अपने बड़े भाई राजू से मिलने का अनुरोध कर रहा है. आपको बता दें कि अमृत के बड़े भाई को सेरिब्रल पाल्सी है.

क्या आप जानते हैं अमृत ​​ने पहली बार जुलाई 2018 में अभिनेता तक पहुंचने की कोशिश की. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए लिखा- "मेरे बड़े भाई राजू से प्यार, जिसे सेरिब्रल पाल्सी है. वह बहुत बड़ा प्रशंसक आपका और आपसे मिलना चाहता है. मैं आज से रोजाना ट्वीट करने जा रहा हूं, जब तक कि आप उससे मिलने के लिए सहमत नहीं होते."

इस ट्वीट के बाद से अमृत नियमित रूप से शाहरुख को ट्वीट कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें अमृत ने अभिनेता से अपने भाई से मिलने की अपील की है. वहीं अब 143 वें दिन, शाहरुख ने ट्वीट पर गौर किया और जवाब दिया, "क्षमा करें अमृत मैंने आपका वीडियो नहीं देखा था. कृपया मम्मीजी को मेरा सम्मान दें और मैं जल्द ही आरएजेयू से बात करूंगा."

  • Sorry Amrit I hadn’t seen your video. Please give my regards to mummyji & I will figure out & speak to RAJU soon. https://t.co/hBQvmLqHgQ

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपने फैन के लिए शाहरुख के मीठे हावभाव ने नेटिज़न्स का दिल जीत लिया. एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने टिप्पणी करते हुए लिखा- "सबसे विनम्र सुपरस्टार." वहीं अब अभिनेता ने भी ट्वीट करते लिखा- 'कितना अच्छा गाता है, उसे मेरी तरफ से गले लगाना. लव''

फिलहाल, शाहरुख अपने बिजी शेड्यूल के वजह से अपने फैंस से नहीं मिल पा रहे हैं, लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि इस फैन की दिवानगी ने किंग खान के दिल में एक अलग जगह बना ली है.

Intro:Body:

मुंबई : बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान को यूं ही नहीं बादशाह कहा जाता है. ये बादशाह सिर्फ हिंदी सिनेमा पर ही नहीं बल्कि लोगों के दिलों पर भी राज करता है. बादशाह के फैंस उनकी के झलक के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. इनकी दिवानगी हर बार किसी न किसी रूप में हमें देखने को मिल ही जाती है. 

दरअसल, अमृत ​​नाम का एक फैन पिछले कई दिनों से शाहरुख को ट्वीट कर रहा था. बादशाह का यह फैन सिर्फ इसलिए ऐसा कर रहा है क्योंकि वह उनसे अपने बड़े भाई राजू से मिलने का अनुरोध कर रहा है. आपको बता दें कि अमृत के बड़े भाई को सेरिब्रल पाल्सी है. 

क्या आप जानते हैं अमृत ​​ने पहली बार जुलाई 2018 में अभिनेता तक पहुंचने की कोशिश की. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए लिखा- "मेरे बड़े भाई राजू से प्यार, जिसे सेरिब्रल पाल्सी है. वह बहुत बड़ा प्रशंसक आपका और आपसे मिलना चाहता है. मैं आज से रोजाना ट्वीट करने जा रहा हूं, जब तक कि आप उससे मिलने के लिए सहमत नहीं होते."

इस ट्वीट के बाद से अमृत नियमित रूप से शाहरुख को ट्वीट कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें अमृत ने अभिनेता से अपने भाई से मिलने की अपील की है. वहीं अब 143 वें दिन, शाहरुख ने ट्वीट पर गौर किया और जवाब दिया, "क्षमा करें अमृत मैंने आपका वीडियो नहीं देखा था. कृपया मम्मीजी को मेरा सम्मान दें और मैं जल्द ही आरएजेयू से बात करूंगा."

अपने फैन के लिए शाहरुख के मीठे हावभाव ने नेटिज़न्स का दिल जीत लिया. एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने टिप्पणी करते हुए लिखा- "सबसे विनम्र सुपरस्टार." 

फिलहाल, शाहरुख अपने बिजी शेड्यूल के वजह से अपने फैंस से नहीं मिल पा रहे हैं, लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि इस फैन की दिवानगी ने किंग खान के दिल में एक अलग जगह बना ली है.  


Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 8:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.