ETV Bharat / sitara

'फैमिली मैन-2' हिट होने के बाद मनोज बाजपेयी की ऑनस्क्रीन बेटी के आ रहे शादी के रिश्ते - फैमिली मैन 2

मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की ऑनस्क्रीन बेटी अश्र्लेषा ठाकुर (Ashlesha Thakur) सीरीज 'फैमिली मैन-2' (Family Man-2) में अपने अभिनय के लिए चर्चा में है और हालिया इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया है कि उन्हें लगातार शादी के प्रस्ताव आ रहे हैं.

मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 4:00 PM IST

हैदराबाद : दमदार अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की वेब सीरीज 'फैमिली मैन-2' (Family Man 2) ने भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खूब धमाका किया. सीरीज की फैंस से लेकर क्रिटिक्स ने खूब तारीफ की. सीरीज के हर किरादर ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया. इनमें से एक हैं अश्र्लेषा ठाकुर (Ashlesha Thakur), जिन्होंने सीरीज में मनोज बाजपेयी की बेटी धृति का किरदार बखूबी निभाया. एक इंटरव्यू में अश्र्लेषा ने बताया कि इस सीरीज के बाद उन्हें शादी के रिश्ते ही रिश्ते आ रहे हैं.

शादी के प्रस्ताव को ऐसे ले रहीं अश्र्लेषा

एक हालिया इंटरव्यू में अश्र्लेषा ने बताया, उन्हें शादी के रिश्ते के लिए लगातार मैसेज आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोग उन्हें अजीब-अजीब तरह के संदेश भी भेज रहे हैं. इस पर अश्र्लेषा का कहना है कि वह इस अटेंशन का लुत्फ उठा रही हैं. बता दें कि सीरीज के पहले पार्ट में अश्र्लेषा ने अपनी एक्टिंग से सबका ध्यान खींचा था. वहीं, सीरीज के दूसरे भाग में अश्र्लेषा ने अपने अभिनय का लोहा मनवा लिया.

फैमिली मैन- 2
फैमिली मैन- 2

ये भी पढ़ें : टीवी से पहले ओटीटी पर 6 हफ्ते स्ट्रीम होगा 'बिग बॉस'

किसिंग सीन के लिए ऐसे की थी तैयारी

अश्र्लेषा ने सीरीज में कुछ रोमांटिक सीन भी दिए थे. उन्होंने बताया कि इन सीन पर वह काफी असहज हो गई थीं. अश्र्लेषा ने कहा, 'यह सब मेरे लिए बिल्कुल नया था और मुझे इस किरदार में रमना था, ताकि सीन बिल्कुल नैचुरल दिखे. इस रोल को बखूबी कर पाऊं, इसलिए मैंने कई रोमांटिक सीरीज भी देखीं और उन्हें समझा. किसिंग सीन करना टेक्निकल जरूर था, लेकिन यह कोई फन नहीं था, क्योंकि मेरा काम अभिनय करना है और मुझे अपने रोल में सहज होना था और मुझे अपने डायरेक्टर पर भी विश्वास था.

इस फिल्म से किया था डेब्यू

बता दें, अश्र्लेषा को इससे पहले कई कमर्शियल में भी देखा जा चुका है. 'जीना इसी का नाम है' अश्र्लेषा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है. साल 2017 में अश्र्लेषा ने टीवी सीरियल 'शक्ति' भी किया था. अब जाकर सीरीज 'फैमिली मैन- 2' से अश्र्लेषा को नई पहचान मिली.

ये भी पढे़ं : स्ट्रेपलेस ड्रेस में दिखीं शाहरुख खान की बेटी सुहाना, तस्वीरें देख दिल हार बैठे फैंस

हैदराबाद : दमदार अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की वेब सीरीज 'फैमिली मैन-2' (Family Man 2) ने भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खूब धमाका किया. सीरीज की फैंस से लेकर क्रिटिक्स ने खूब तारीफ की. सीरीज के हर किरादर ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया. इनमें से एक हैं अश्र्लेषा ठाकुर (Ashlesha Thakur), जिन्होंने सीरीज में मनोज बाजपेयी की बेटी धृति का किरदार बखूबी निभाया. एक इंटरव्यू में अश्र्लेषा ने बताया कि इस सीरीज के बाद उन्हें शादी के रिश्ते ही रिश्ते आ रहे हैं.

शादी के प्रस्ताव को ऐसे ले रहीं अश्र्लेषा

एक हालिया इंटरव्यू में अश्र्लेषा ने बताया, उन्हें शादी के रिश्ते के लिए लगातार मैसेज आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोग उन्हें अजीब-अजीब तरह के संदेश भी भेज रहे हैं. इस पर अश्र्लेषा का कहना है कि वह इस अटेंशन का लुत्फ उठा रही हैं. बता दें कि सीरीज के पहले पार्ट में अश्र्लेषा ने अपनी एक्टिंग से सबका ध्यान खींचा था. वहीं, सीरीज के दूसरे भाग में अश्र्लेषा ने अपने अभिनय का लोहा मनवा लिया.

फैमिली मैन- 2
फैमिली मैन- 2

ये भी पढ़ें : टीवी से पहले ओटीटी पर 6 हफ्ते स्ट्रीम होगा 'बिग बॉस'

किसिंग सीन के लिए ऐसे की थी तैयारी

अश्र्लेषा ने सीरीज में कुछ रोमांटिक सीन भी दिए थे. उन्होंने बताया कि इन सीन पर वह काफी असहज हो गई थीं. अश्र्लेषा ने कहा, 'यह सब मेरे लिए बिल्कुल नया था और मुझे इस किरदार में रमना था, ताकि सीन बिल्कुल नैचुरल दिखे. इस रोल को बखूबी कर पाऊं, इसलिए मैंने कई रोमांटिक सीरीज भी देखीं और उन्हें समझा. किसिंग सीन करना टेक्निकल जरूर था, लेकिन यह कोई फन नहीं था, क्योंकि मेरा काम अभिनय करना है और मुझे अपने रोल में सहज होना था और मुझे अपने डायरेक्टर पर भी विश्वास था.

इस फिल्म से किया था डेब्यू

बता दें, अश्र्लेषा को इससे पहले कई कमर्शियल में भी देखा जा चुका है. 'जीना इसी का नाम है' अश्र्लेषा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है. साल 2017 में अश्र्लेषा ने टीवी सीरियल 'शक्ति' भी किया था. अब जाकर सीरीज 'फैमिली मैन- 2' से अश्र्लेषा को नई पहचान मिली.

ये भी पढे़ं : स्ट्रेपलेस ड्रेस में दिखीं शाहरुख खान की बेटी सुहाना, तस्वीरें देख दिल हार बैठे फैंस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.