देहरादून: उत्तराखंड की बेटी और बॉलीवुड में अपने अभिनय के जरिए देश और दुनिया के करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने ईटीवी भारत सितारा से खास बातचीत की. इस दौरान उत्तराखंड के पहाड़ों से तेजी से हो रहे पलायन पर अपनी बात रखी.
आपको बता दें कि ईटीवी भारत जल्द ही प्रदेश के पहाड़ी जनपदों से तेजी से हो रहे पलायन के खिलाफ एक विशेष मुहिम चलाने जा रहा है. हमारी इस मुहिम के साथ अभिनेत्री भी जुड़ चुकी हैं. ईटीवी भारत सितारा से बात करते हुए उर्वशी ने कहा कि यदि प्रदेश के पहाड़ों से हो रहे पलायन पर लगाम लगानी है तो ये जरूरी है कि राज्य सरकार पहाड़ों में मुलभूत सुविधाओं को पहुंचाने पर ध्यान दे.
इसके अलावा उन्होंने उत्तराखंड के रहने वाले उन लोगों के लिए भी एक सलाह दी, जो अपने काम के सिलसिले में प्रदेश से बाहर रह रहे हैं. उर्वशी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अपनी जन्मभूमि से अपना जुड़ाव कभी खत्म नहीं करना चाहिए.
पढ़ें- बोनी कपूर संग वायरल हुए वीडियो पर उर्वशी ने कहा कुछ ऐसा...
वहीं, अपनी फिल्मों के बारे में बात करते हुए उर्वशी ने कहा कि जल्द ही वे 'पागलपंती' में दिखेंगी. उन्होंने कहा कि ये फिल्म एक कॉमेडी फिल्म है. जोकि इस साल 8 नवंबर को रिलीस होने जा रही है. उनके साथ इस फिल्म में जॉन अब्राहम, अनिल कपूर और अरशद वारसी भी नजर आएंगे.