ETV Bharat / sitara

राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म में लीड रोल प्ले करेंगे शाहरुख? - rajkumar hirani films

शाहरुख खान के फैंस उनकी फिल्म का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. हालांकि अब उनका इंतजार खत्म होने जा रहा है. जी हां, शाहरुख निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. साथ ही यह हो सकता है कि साल के अंत में फिल्म की शूटिंग शुरु हो जाएगी.

excited for srk film with rajkumar hirani? here latest updates on the flick
राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म में लीड रोल प्ले करेंगे शाहरुख?
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 5:28 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के फैंस उनकी फिल्मों का बहुत बेसब्री से इंतजार करते हैं. हालांकि काफी लंबे समय से शाहरुख ने किसी फिल्म की घोषणा नहीं की है.

लेकिन अब जल्द ही उनके फैंस को खुशखबरी मिल सकती है. ऐसा लग रहा है कि अब उनका इंतजार खत्म हो गया है.

शाहरुख खान के पास जितनी फिल्मों के प्रस्ताव थे, उनमें से उन्हें एक फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आ गई है. यह फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस, थ्री इडियट्स, पीके और संजू जैसी फिल्में बनाने वाले राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनेगी.

सूत्रों के अनुसार राजकुमार हिरानी लंबे समय से शाहरुख के साथ फिल्म बनाना चाहते थे. साथ ही शाहरुख भी अपनी फिल्म 'जीरो' के बाद से एक अच्छी स्क्रिप्ट की तालाश में थे. लेकिन अब लग रहा है कि दोनों कलाकारों का इंतजार खत्म हो गया है.

खबर है कि शाहरुख खान ने राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म बनाने की हामी भर दी है.

सूत्रों के मुताबिक यह फिल्म उन भारतीयों पर आधारित है जो रोजगार की तलाश में भारत से विदेश चले जाते हैं. इस फिल्म का बैकग्राउंड पंजाब के उन युवाओं पर बेस्ड है जो बेहतर रोजगार की तलाश में कनाडा चले जाते हैं. फिल्म में शाहरुख एक पंजाबी युवक की भूमिका निभाने वाले हैं. उन्होंने अपने किरदार की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, शाहरुख खान कथित तौर पर आर. माधवन की फिल्म 'रॉकेट' में भी कैमियो करते दिखाई देंगे. साथ ही वह अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' में भी छोटा सा रोल प्ले करेंगे.

पढ़ें : 'दिल बेचारा' ट्रेलर : सुशांत के इस डायलॉग ने फैंस को किया इमोशनल

बता दें, हाल ही में शाहरुख खान ने फिल्म जगत में 28 साल पूरे कर लिए हैं. ऐसे में अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को धन्यवाद भी कहा था.

मुंबई : बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के फैंस उनकी फिल्मों का बहुत बेसब्री से इंतजार करते हैं. हालांकि काफी लंबे समय से शाहरुख ने किसी फिल्म की घोषणा नहीं की है.

लेकिन अब जल्द ही उनके फैंस को खुशखबरी मिल सकती है. ऐसा लग रहा है कि अब उनका इंतजार खत्म हो गया है.

शाहरुख खान के पास जितनी फिल्मों के प्रस्ताव थे, उनमें से उन्हें एक फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आ गई है. यह फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस, थ्री इडियट्स, पीके और संजू जैसी फिल्में बनाने वाले राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनेगी.

सूत्रों के अनुसार राजकुमार हिरानी लंबे समय से शाहरुख के साथ फिल्म बनाना चाहते थे. साथ ही शाहरुख भी अपनी फिल्म 'जीरो' के बाद से एक अच्छी स्क्रिप्ट की तालाश में थे. लेकिन अब लग रहा है कि दोनों कलाकारों का इंतजार खत्म हो गया है.

खबर है कि शाहरुख खान ने राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म बनाने की हामी भर दी है.

सूत्रों के मुताबिक यह फिल्म उन भारतीयों पर आधारित है जो रोजगार की तलाश में भारत से विदेश चले जाते हैं. इस फिल्म का बैकग्राउंड पंजाब के उन युवाओं पर बेस्ड है जो बेहतर रोजगार की तलाश में कनाडा चले जाते हैं. फिल्म में शाहरुख एक पंजाबी युवक की भूमिका निभाने वाले हैं. उन्होंने अपने किरदार की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, शाहरुख खान कथित तौर पर आर. माधवन की फिल्म 'रॉकेट' में भी कैमियो करते दिखाई देंगे. साथ ही वह अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' में भी छोटा सा रोल प्ले करेंगे.

पढ़ें : 'दिल बेचारा' ट्रेलर : सुशांत के इस डायलॉग ने फैंस को किया इमोशनल

बता दें, हाल ही में शाहरुख खान ने फिल्म जगत में 28 साल पूरे कर लिए हैं. ऐसे में अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को धन्यवाद भी कहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.