ETV Bharat / sitara

वेडिंग एनिवर्सरी पर हेमा-धर्मेंद्र को ईशा ने दी बधाई, की 'अनंत सालों के साथ' की कामना - हेमा धर्मेंद्र वेडिंग एनिवर्सरी

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र, जो आज अपनी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास दिन पर उन्हें अपनी बेटी ईशा देओल तख्तानी से प्यार भरा मैसेज मिला.

ETVbharat
वेडिंग एनिवर्सरी पर हेमा-धर्मेंद्र को ईशा ने दी बधाई, की 'अनंत सालों के साथ' की कामना
author img

By

Published : May 2, 2020, 12:47 PM IST

मुंबईः ईशा देओल तख्तानी ने धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को उनकी वेडिंग एनिवर्सरी पर विश किया है. अभिनेत्री ने वेटरन कपल की खूबसूरत तस्वीरें साझा की और अपने माता-पिता के लिए दिल छूने वाला नोट लिखा.

शनिवार को, ईशा ने धर्मेंद और हेमा की पुरानी तस्वीरों की एक सीरीज अपने इंस्टाग्राम पर साझा की. इन प्यारी तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'मेरे डार्लिंग पैरेंट्स को शादी की सालगिरह मुबारक.. मेरे मम्मा और पापा मैं आपको बहुत प्यार करती हूं और भगवान से प्रार्थना करती हूं कि अनंत सालों का साथ, प्यार, खुशियां और स्वास्थ्य बना रहे..@dreamgirlhemamalini @aapkadharaam लव यू, ईशा, भारत , राध्या और मीयू.'

इसी बीच, हेमा मालिनी ने भी ट्विटर पर फैंस को उनकी प्यारी विशेज के लिए धन्यवाद कहा. उन्होंने अपनी और धर्मेंद्र की तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट में लिखा, 'धरम जी और मैं हमारी वेडिंग एनिवर्सरी पर आप सभी की विशेज के लिए शुक्रिया कहते हैं. यह आप का आशीर्वाद और अच्छी विशेज ही हैं कि हम इतने सालों से साथ हैं.'

  • Dharam ji & I thank all those who have wished us on our wedding anniversary today. It is your blessings & good wishes that have always been with us all through these years🙏 pic.twitter.com/tEtO6L4Boj

    — Hema Malini (@dreamgirlhema) May 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि धर्मेंद्र ने 19 साल की ही उम्र में 1954 में प्रकाश कौर से शादी कर ली थी. कपल के दो बेटे भी हुए सनी देओल और बॉबी देओल और दो बेटियां, विजेता और अजीता.

पढ़ें- ऋतिक ने ऋषि को किया याद, लिखा- 'जब भी आप कॉल करते थे, मैं अटेंशन में खड़ा हो जाता था'

लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद, वेटरन स्टार ने हेमा से शादी की जिनसे उनकी दो बेटियां हैं-- ईशा देओल और अहाना देओल.

मुंबईः ईशा देओल तख्तानी ने धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को उनकी वेडिंग एनिवर्सरी पर विश किया है. अभिनेत्री ने वेटरन कपल की खूबसूरत तस्वीरें साझा की और अपने माता-पिता के लिए दिल छूने वाला नोट लिखा.

शनिवार को, ईशा ने धर्मेंद और हेमा की पुरानी तस्वीरों की एक सीरीज अपने इंस्टाग्राम पर साझा की. इन प्यारी तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'मेरे डार्लिंग पैरेंट्स को शादी की सालगिरह मुबारक.. मेरे मम्मा और पापा मैं आपको बहुत प्यार करती हूं और भगवान से प्रार्थना करती हूं कि अनंत सालों का साथ, प्यार, खुशियां और स्वास्थ्य बना रहे..@dreamgirlhemamalini @aapkadharaam लव यू, ईशा, भारत , राध्या और मीयू.'

इसी बीच, हेमा मालिनी ने भी ट्विटर पर फैंस को उनकी प्यारी विशेज के लिए धन्यवाद कहा. उन्होंने अपनी और धर्मेंद्र की तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट में लिखा, 'धरम जी और मैं हमारी वेडिंग एनिवर्सरी पर आप सभी की विशेज के लिए शुक्रिया कहते हैं. यह आप का आशीर्वाद और अच्छी विशेज ही हैं कि हम इतने सालों से साथ हैं.'

  • Dharam ji & I thank all those who have wished us on our wedding anniversary today. It is your blessings & good wishes that have always been with us all through these years🙏 pic.twitter.com/tEtO6L4Boj

    — Hema Malini (@dreamgirlhema) May 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि धर्मेंद्र ने 19 साल की ही उम्र में 1954 में प्रकाश कौर से शादी कर ली थी. कपल के दो बेटे भी हुए सनी देओल और बॉबी देओल और दो बेटियां, विजेता और अजीता.

पढ़ें- ऋतिक ने ऋषि को किया याद, लिखा- 'जब भी आप कॉल करते थे, मैं अटेंशन में खड़ा हो जाता था'

लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद, वेटरन स्टार ने हेमा से शादी की जिनसे उनकी दो बेटियां हैं-- ईशा देओल और अहाना देओल.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.