मुंबईः कोविड-19 के चलते लगाए गए इस लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर एली एवराम के डांस वीडियो को देखकर निश्चित रूप से इस तनावपूर्ण माहौल में दर्शकों का मनोरंजन हो रहा होगा.
उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो को साझा किया है, जिसमें वह काफी बेहतरी से बेली डांस करती नजर आ रही हैं. एली का यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल है और लोगों द्वारा इसे बहुत पसंद भी किया जा रहा है.
गुरुवार को साझा किए गए इस वीडियो के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, '#थ्रोबैकथर्सडे. गीत : नैंसी अजरम का गाया आह व नॉस, किशोरावस्था से मेरी पसंदीदा रही हैं. हमारा नाइट थीम पर्सियन था, इसलिए मैंने इस टोपी को पहन रखा है.. सभी ईरानी इस बात को समझेंगे.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
हालांकि एली के इस वीडियो को देखकर कुछ लोगों ने चुटकी लेते हुए उनकी तुलना बाबा रामदेव से भी की.
एक ने लिखा, 'शानदार! बाबा रामदेव की तो याद ही आ गई.'
उनके एक फैन ने लिखा, 'ऋतिक और रामदेव बाबा का मिलाजुला रूप.'
पढ़ें- एली एवराम ने पुराने बॉलीवुड गानों पर लगाए ठुमके, फैंस ने जमकर की तारीफ
एली ने भी इन्हें मजाक के तौर पर लिया और इन पर लाफिंग ईमोजी के साथ उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया भी दीं.
(इनपुट्स- आईएएनएस)