मुंबई : निर्माता एकता कपूर ने दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की 35वे बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर उन्हे याद किया है. एकता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जो उनके टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' के कई दृश्यों के कोलाज से बना है, जिसने सुशांत को रातो रात लोकप्रिय बना दिया था.
एकता कपूर द्वारा साझा किए गए वीडियो में लिखा था, "हमारे मानव की याद में, अभी और हमेशा के लिए.'
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'सुशी फॉरेवर. चमकते सितारे की तरह चमकते रहना. जहां भी हो ढेर सारा प्यार. हैप्पी बर्थ ऑन अर्थ डे.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें : गुलशन देवैया ने सुशांत को याद कर कहा आपकी जिंदगी एक बड़ी सीख
बता दें कि सुशांत ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले एक टेलीविजन अभिनेता के रूप में अपना करियर शुरू किया था. एकता ने सुशांत को एक अभिनेता के रूप में बालाजी टीवी शो 'किस देश में है मेरा दिल' में लॉन्च किया था. बॉलीवुड में कदम रखने से पहले वे बाद में बालाजी के शो 'पवित्र रिश्ता' में मानव देशमुख के रूप में लोकप्रिय हुए.
(इनपुट - आईएएनएस)