नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में दिवंगत अभिनेता की बहन प्रियंका का बयान दर्ज किया है. इससे पहले ईडी ने सुशांत के पिता केके सिंह का बयान दर्ज किया था.
ईडी ने सुशांत के पिता से उनके बेटे के बैंक खाते से वित्तीय लेनदेन के बारे में पूछताछ की गई थी. ईडी ने दिवंगत अभिनेता के फिक्स्ड डिपॉजिट (मियादी जमा) और अन्य चीजों के बारे में भी पूछा था.
ईडी द्वारा अब तक सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती, रिया के भाई शोविक, पिता इंद्रजीत, सुशांत के सीए संदीप श्रीधर, सुशांत की पूर्व मैनेजर और रिया की मैनेजर श्रुति मोदी, रिया के सीए रितेश शाह, सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और दिवंगत अभिनेता के अन्य निजी स्टाफ से पूछताछ की जा चुकी है.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच के लिए सीबीआई की टीम मुंबई में है. इस बीच, अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और फिल्मकार महेश भट्ट के बीच 8 जून को हुई एक व्हाट्सअप चैट लीक हो गई है जिस पर इस वक्त चर्चा जोरों पर है.
Read More: 8 जून को सुशांत का घर छोड़ने के बाद रिया ने महेश भट्ट को किया था मैसेज?
चैट से यह पता लगता है कि यह शायद उस दिन की होगी जिस दिन रिया ने अपने बॉयफ्रेंड सुशांत के घर को छोड़ा था.
Read More: रिया संग व्हाट्सअप चैट लीक होने पर महेश भट्ट हुए ट्रोल
चैट के लीक होने के बाद सोशल मीडिया पर महेश भट्ट को काफी ट्रोल किया जा रहा है.