हैदराबाद : बीते चार साल से चल रहे टॉलीवुड ड्रग्स केस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. टॉलीवुड ड्रग्स मामले में कई फिल्मी हस्तियों से पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जांच पूरी कर ली है. इस मामले में कई टॉलीवुड हस्तियों से पूछताछ की गई, लेकिन ईडी और आबकारी विभाग को कोई सबूत नहीं मिला है. सूत्रों के मुताबिक, टॉलीवुड ड्रग्स केस की पूरी जांच के दौरान फंड से संबंधित कोई भी सबूत सामने नहीं आया है.
बता दें, टॉलीवुड ड्रग्स केस में आबकारी विभाग ने केस दर्ज कर ड्रग्स सप्लायर केल्विन के बयान के आधार पर जांच शुरू की थी, जिसमें उसने बताया था कि वह टॉलीवुड स्टार्स को ड्रग्स सप्लाई करता था. इस मामले में केल्विन के फोन से कई टॉलीवुड स्टार्स के नंबर बरामद कर आबकारी विभाग ने उनसे पूछताछ भी की थी.
वहीं, केल्विन की चार्जशीट में अधिकारियों ने सफाई दी कि मामले में बीते तीन साल से छानबीन चल रही हैं, लेकिन अभी तक किसी भी एक्टर्स के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है और उन्होंने यह भी कहा कि केल्विन ने जांच को गुमराह करने के इरादे से टॉलीवुड हस्तियों के नामों का उल्लेख किया होगा.
मामले में फंड और मनी लॉन्ड्रिग से संबंधित जानकारी जुटाने और छानबीन के बाद ईडी ने केल्विन का बयान रिकॉर्ड किया था, जिसके आधार 12 टॉलीवुड हस्तियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. वहीं, ईडी ने अभिनेता तरुण से पूछताछ के बाद बुधवार को जांच पूरी कर ली है.
आबकारी विभाग ने भी जांच पूरी कर कहा है कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि केल्विन ने फिल्मी हस्तियों को ड्रग्स की आपूर्ति की थी. वहीं, ईडी इस केस में फंड से संबंधित मामले पर छानबीन कर रही थी, जिन फिल्म हस्तियों से पूछताछ की गई, ईडी ने उन सभी के बैंक अकाउंट भी खंगाले थे.
शुरुआती जांच में आबकारी विभाग ने चार्जशीट में उल्लेख किया था कि केल्विन ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था और जिसके जरिए वह लोगों को ड्रग्स की आपूर्ति करता था, लेकिन इस बात के कोई सबूत नहीं मिले है कि ग्रुप में कोई फिल्म हस्ती शामिल थी या नहीं.
बता दें, टॉलीवुड ड्रग्स केस में एक्टर राणा दग्गुबती, फिल्म निर्देशक पुरी जगन्नाध, एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह, चार्मी कौर और टॉलीवुड एक्टर रवि तेजा समेत कई फिल्मी हस्तियों से पूछताछ की गई थी.
ये भी पढे़ं : 'यमला पगला दिवाना' पर हेमा मालिनी ने किया पति धर्मेंद्र का हूबहू डांस, वीडियो वायरल