ETV Bharat / sitara

शाहरुख की 'डॉन' के 14 साल हुए पूरे - DDLJ

2006 में रिलीज हुई फिल्म 'डॉन', 1978 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म 'डॉन' की रीमेक थी. शाहरुख की 'डॉन' काफी हिट साबित हुई थी.फिल्म के निर्देशक फरहान अख्तर ने फिल्म को याद करते हुए अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का प्रसिद्ध डायलॉग शेयर किया

Shahrukh's Don clocks 14 years today
शाहरुख की 'डॉन' के 14 साल हुए पूरे
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 10:49 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'डॉन' ने आज यानि मंगलवार को 14 साल पूरा कर लिया है. फिल्म के निर्देशक फरहान अख्तर ने फिल्म को याद करते हुए अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का प्रसिद्ध डायलॉग शेयर किया.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. डॉन को याद रखने की जरुरत नहीं क्योकि डॉन को भूल जाना नामुमकिन है.डॉन के 14 साल."

फरहान अख्तर के इस ट्वीट पर निर्माता रितेश सिधवानी ने भी रिएक्शन दिया है. रितेश सिधवानी ने ट्विटर पर लिखा, "14 साल हो गये, पर अभी भी शूटिंग का हर दिन मुझे याद है, बहुत ही खूबसूरत यादें. टीम को वर्चुअल हग और बहुत सारा प्यार."

  • It's #14YearsOfDon already, and I can still remember every day of shoot so vividly. What beautiful memories! A big virtual hug and lots of love & light to a kickass team who made this movie etched in ours and audiences' hearts forever! pic.twitter.com/0cxv1LuRGV

    — Ritesh Sidhwani (@ritesh_sid) October 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस ट्वीट पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और साथ ही 'डॉन' की अगली किस्त लाने की मांग भी कर रहे हैं.

2006 में रिलीज हुई फिल्म 'डॉन', 1978 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म 'डॉन' की रीमेक है. शाहरुख की 'डॉन' काफी हिट साबित हुई थी.

पढ़ें : 'पठान' में दीपिका के साथ धमाल मचाएंगे शाहरुख खान?

डॉन में प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर खान, बोमन ईरानी, अर्जुन रामपाल और ईशा कोप्पिकर ने भी अभिनय किया था.

बता दें इत्तेफाक की बात यह है कि आज ही के दिन शाहरुख की सबसे रोमांटिक फिल्म माने जाने वाली 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' यानि डीडीएलजे की रिलीज को 25 साल हो गए हैं.

इनपुट आईएएनएस

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'डॉन' ने आज यानि मंगलवार को 14 साल पूरा कर लिया है. फिल्म के निर्देशक फरहान अख्तर ने फिल्म को याद करते हुए अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का प्रसिद्ध डायलॉग शेयर किया.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. डॉन को याद रखने की जरुरत नहीं क्योकि डॉन को भूल जाना नामुमकिन है.डॉन के 14 साल."

फरहान अख्तर के इस ट्वीट पर निर्माता रितेश सिधवानी ने भी रिएक्शन दिया है. रितेश सिधवानी ने ट्विटर पर लिखा, "14 साल हो गये, पर अभी भी शूटिंग का हर दिन मुझे याद है, बहुत ही खूबसूरत यादें. टीम को वर्चुअल हग और बहुत सारा प्यार."

  • It's #14YearsOfDon already, and I can still remember every day of shoot so vividly. What beautiful memories! A big virtual hug and lots of love & light to a kickass team who made this movie etched in ours and audiences' hearts forever! pic.twitter.com/0cxv1LuRGV

    — Ritesh Sidhwani (@ritesh_sid) October 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस ट्वीट पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और साथ ही 'डॉन' की अगली किस्त लाने की मांग भी कर रहे हैं.

2006 में रिलीज हुई फिल्म 'डॉन', 1978 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म 'डॉन' की रीमेक है. शाहरुख की 'डॉन' काफी हिट साबित हुई थी.

पढ़ें : 'पठान' में दीपिका के साथ धमाल मचाएंगे शाहरुख खान?

डॉन में प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर खान, बोमन ईरानी, अर्जुन रामपाल और ईशा कोप्पिकर ने भी अभिनय किया था.

बता दें इत्तेफाक की बात यह है कि आज ही के दिन शाहरुख की सबसे रोमांटिक फिल्म माने जाने वाली 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' यानि डीडीएलजे की रिलीज को 25 साल हो गए हैं.

इनपुट आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.