ETV Bharat / sitara

सुशांत के शव का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों को आ रहे धमकी भरे फोन

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का पोस्टमार्टम करने वाले कूपर अस्पताल के डॉक्टर्स इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. डॉक्टरों के फोन पर भी लगातार गाली गलौज के मैसेज भेजे जा रहे हैं. फोन करके लोग धमकियां तक दे रहे हैं. ऑटोप्सी रिपोर्ट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर डाले जा रहे हैं जिनमें कूपर अस्पताल के पांच डॉक्टरों के नाम और मोबाइल नंबर हैं. जिसकी वजह से डॉक्टरों को खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

Doctors who conducted Sushant autopsy get threats
Doctors who conducted Sushant autopsy get threats
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 12:33 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की ऑटोप्सी रिपोर्ट पर दस्तखत करने वाले डॉक्टरों को धमकी भरे फोन आ रहे हैं और उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

ऑटोप्सी रिपोर्ट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर डाले जा रहे हैं जिनमें कूपर अस्पताल के पांच डॉक्टरों के नाम और मोबाइल नंबर हैं.

इस संबंध में डॉक्टरों की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है. महाराष्ट्र के मेडिको-लीगल संघ के अध्यक्ष डॉ. शैलेष मोहिते ने कहा कि उन्हें कुछ दिन से ऐसे फोन और मैसेज आ रहे हैं जिनमें अपशब्द कहे जा रहे हैं.

कुछ खबरों के अनुसार फोन करने वाले लोग डॉक्टरों पर रिपोर्ट में सच छिपाने के लिए रिश्वत लेने का आरोप लगा रहे हैं.

डॉ. मोहिते ने से कहा, 'कूपर अस्पताल के डीन डॉ. पिनाकिन गुज्जर ने मुझे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर दस्तखत करने वाले पांच डॉक्टरों के उत्पीड़न के बारे में बताया है.'

उन्होंने कहा कि अस्पताल के लैंडलाइन नंबरों पर भी इसी तरह के फोन कॉल आ रहे हैं.

डॉ. मोहिते ने कहा, 'मुझे लगता है कि ऐसे ट्रोल करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. इनमें से कुछ ने तो इन डॉक्टरों का निजी विवरण हासिल कर लिया है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्क्रीनशॉट डाल दिए हैं.'

डॉ.मोहिते ने आगे कहा, 'दुर्भाग्यपूर्ण है कि डॉक्टरों को इस उत्पीड़न से गुजरना पड़ा है और उनके परिवारों को निशाना बनाया जा रहा है.'

Read More: सुशांत केस में होगी सीबीआई जांच, इन सितारों ने कहा- 'इंसाफ जरूर मिलेगा'

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने बांद्रा स्थित आवास पर मृत मिले थे. उनकी मौत की जांच सीबीआई कर रही है.

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की ऑटोप्सी रिपोर्ट पर दस्तखत करने वाले डॉक्टरों को धमकी भरे फोन आ रहे हैं और उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

ऑटोप्सी रिपोर्ट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर डाले जा रहे हैं जिनमें कूपर अस्पताल के पांच डॉक्टरों के नाम और मोबाइल नंबर हैं.

इस संबंध में डॉक्टरों की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है. महाराष्ट्र के मेडिको-लीगल संघ के अध्यक्ष डॉ. शैलेष मोहिते ने कहा कि उन्हें कुछ दिन से ऐसे फोन और मैसेज आ रहे हैं जिनमें अपशब्द कहे जा रहे हैं.

कुछ खबरों के अनुसार फोन करने वाले लोग डॉक्टरों पर रिपोर्ट में सच छिपाने के लिए रिश्वत लेने का आरोप लगा रहे हैं.

डॉ. मोहिते ने से कहा, 'कूपर अस्पताल के डीन डॉ. पिनाकिन गुज्जर ने मुझे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर दस्तखत करने वाले पांच डॉक्टरों के उत्पीड़न के बारे में बताया है.'

उन्होंने कहा कि अस्पताल के लैंडलाइन नंबरों पर भी इसी तरह के फोन कॉल आ रहे हैं.

डॉ. मोहिते ने कहा, 'मुझे लगता है कि ऐसे ट्रोल करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. इनमें से कुछ ने तो इन डॉक्टरों का निजी विवरण हासिल कर लिया है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्क्रीनशॉट डाल दिए हैं.'

डॉ.मोहिते ने आगे कहा, 'दुर्भाग्यपूर्ण है कि डॉक्टरों को इस उत्पीड़न से गुजरना पड़ा है और उनके परिवारों को निशाना बनाया जा रहा है.'

Read More: सुशांत केस में होगी सीबीआई जांच, इन सितारों ने कहा- 'इंसाफ जरूर मिलेगा'

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने बांद्रा स्थित आवास पर मृत मिले थे. उनकी मौत की जांच सीबीआई कर रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.