मुंबईः दिशा पाटनी ने आगामी फिल्म 'बागी 3' के नए गाने 'डू यू लव मी' की झलक बुधवार को सोशल मीडिया पर साझा की है. गाना कल यानि गुरूवार को सोशल मीडिया पर रिलीज होने जा रहा है.
27 वर्षीय अभिनेत्री ने नए पार्टी सॉन्ग में अपनी ग्लैमरस अदाओं के साथ सिजलिंग डांस मूव्स भी दिखाए हैं. अभिनेत्री का डांस और उनका लुक गाने को चार्टबस्टर बनाने के लिए काफी है.
शॉर्ट क्लिप में, दिशा ने टू-पीस पहना है जिसमें वह बहुत हॉट और गॉर्जियस लग रही हैं. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, 'मेरे साथ नाचने के लिए तैयार हो जाओ. #डू यू लव मी सॉन्ग कल रिलीज होगा.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
आगामी डांस सॉन्ग उनका 'बागी' फ्रेंचाइजी के साथ दूसरा कोलैब है. इससे पहले अभिनेत्री 'बागी 2' में टाइगर श्रॉफ के साथ बतौर फीमेल लीड नजर आई थीं. हालांकि, इस फिल्म में वह सिर्फ आइटम सॉन्ग के लिए ही कास्ट का हिस्सा बनीं हैं.
पढ़ें- 'बागी 3' के लिए 'एक आंख मारू तो' को रिक्रिएट कर रहे हैं बप्पी लाहिड़ी
बता दें कि एक्शन-थ्रिलर फिल्म से पहले ही दो अलग मूड के डांसिंग सॉन्ग 'भंकस' और 'दस बहाने 2.0' रिलीज हो चुके हैं और सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर भी हो रहे हैं.
'बागी 3' एक्शन थ्रिलर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है जिसे अहमद खान के निर्देशन में बनाया गया है. फिल्म में जैकी श्रॉफ और रितेश देशमुख अहम किरदारों में हैं और इस बार लीडिंग लेडी का रोल निभा रही हैं श्रद्धा कपूर. साजिद नडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियोज इंडिया द्वारा निर्मित फिल्म 6 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
(इनपुट्स- एएनआई)