मुंबई: अभिनेत्री दिशा पाटनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अमेरिकी गायिका सेलेना गोमेज के गाए गीत 'आइ कान्ट गेट एनफ' पर थिरकती नजर आ रही हैं.
'बागी 2' की अभिनेत्री इसमें सेलिब्रिटी डांस ट्रेनर डिंपल कोटेचा के साथ थिरक रही हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, 'लग रहा है, जैसे डिंपल कोटेचा के साथ बर्फ की फुहार का मजा ले रही हूं. 'आइ कान्ट गेट एनफ' -इस नए ट्रैक से प्यार हो गया है.'
- View this post on Instagram
#justchilling with @dimplekotecha 👯♀️🌸 in love with this new track #cantgetenough ❤️
">