मुंबईः सुपरस्टार सलमान खान की आने वाली एक्शन-ड्रामा फिल्म 'राधे' में एक बार फिर उनकी 'भारत' को-स्टार दिशा पाटनी के साथ वह स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. आगामी फिल्म में दिशा सलमान खान के साथ दूसरी बार काम कर रही हैं, 'बागी 3' अभिनेत्री ने बताया कि सुपरस्टार का ऑरा(पर्सनालिटी) भयभीत करने वाला है.
दिशा ने बताया कि सलमान ने उन्हें फिल्म ऑफर की और उन्होंने इसे करने का फैसला किया क्योंकि उन्हें इस फिल्म में फिल्मनिर्माता-कोरियोग्राफर प्रभुदेवा के साथ काम करने का मौका मिल रहा था.
![ETVbharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5835626_disha-salman-2.jpg)
दिशा ने बताया, 'सलमान सर ने मुझे पूछा कि फिल्म करोगी. मैंने हां कह दिया. फिल्म को चुनने का एक कारण है, सलमान सर इस फिल्म में हैं इसके अलावा इसे प्रभुदेवा सर डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें स्टोरी और मेरा कैरेक्टर काफी रोमांचक है.'
![ETVbharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5835626_disha-salman-4.jpg)
अली अब्बास जफर की 'भारत' में दिशा नौजवान सलमान की प्रेमिका होती हैं. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और फिल्म का 'स्लो मोशन' गाना काफी हिट रहा.
![ETVbharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5835626_disha-salman-3.jpg)
दिशा ने कहा कि हालांकि वह सलमान खान के अपोजिट काम करने को एन्जॉय करती हैं, लेकिन उन्हें अभिनेता का ऑरा काफी डराने वाला लगता है.
पढ़ें- 'छलांग' का फर्स्ट पोस्टर रिलीज, B-TOWN सेलेब्स ने दीं शुभकामनाएं
अभिनेत्री ने आगे कहा, 'वह स्टार हैं. उनके आस पास एक ऑरा होता है. लेकिन वह बहुत प्यारे हैं. मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं. मैं अभी भी उनके साथ काम करने में भयभीत होती हूं. भारत के दौरान ऑन-स्क्रीन मैं डरी हुई नहीं थी, लेकिन ऑफ स्क्रीन थी. मेरे दिमाग में मैं डरी थी, लेकिन जब डायरेक्टर एक्शन बोलता है तब आपको सबकुछ अलग रखना पड़ता है, कट के बाद मैं फिर डरने लगती थी.'
इस साल ईद पर रिलीज हो रही फिल्म में रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी लीड रोल्स में हैं.
दिशा फिलहाल अपनी अगली क्राइम-थ्रिलर फिल्म 'मलंग' के लिए प्रमोशन में जुटी हैं. फिल्म में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और कुणाल खेमू भी अहम रोल में हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इनपुट्स- पीटीआई