मुंबई : कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. सभी लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं.
इस बीच बॉलीवुड सितारे भी अपने-अपने घरों में सफाई करते, झाड़ू लगाते और खाने पकाते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा सितारे सोशल मीडिया पर भी काफी वक्त बिता रहे हैं. अभिनेत्री दिशा पाटनी भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अब हाल ही में उन्होंने एक फनी वीडियो शेयर किया है.
इस नए वीडियो में दिशा लोकप्रिय सिटकॉम मॉडर्न फैमिली के हॉलीवुड स्टार सोफिया वेरगारा के किरदार ग्लोरिया से प्रेरित नजर आ रही हैं.
दिशा ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर इस वीडियो को शेयर किया है. इसमें वह खुद को बेबी कहती दिख रही हैं. वीडियो में दिशा कहती हैं, 'लोग मुझसे हमेशा पूछते हैं कि मैं बेबी को कब जन्म दूंगी. भला मैं क्यों बेबी को जन्म दूंगी, मैं खुद बेबी हूं. उनका यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.
यूजर्स दिशा के इस वीडियो पर काफी मजाकिया कमेंट्स भी कर रहे हैं. इसके साथ ही टाइगर श्रॉफ और उनकी मां ने भी इस पर रिएक्शन दिए हैं.
एक्ट्रेस के इस वीडियो पर टाइगर ने फनी फेस इमोजी शेयर किया है. वहीं उनकी मां आएशा श्रॉफ ने भी कमेंट में लाफिंग इमोजी का इस्तेमाल किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा पाटनी फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ में नजर आएंगी. फिल्म में उनको सलमान खान के अपोजिट कास्ट किया गया है. हालांकि कोरोना वायरस के कारण फिल्म 'राधे' की शूटिंग फिलहाल के लिए रोक दी गई.