मुंबई : महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक का निर्देशन करने वाले फिल्म निर्माता नीरज पांडे ने कहना है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर सुनकर धोनी को बहुत बड़ा झटका लगा है.
सुशांत ने पिछले हफ्ते दुनिया को अलविदा कह दिया.
'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' सुशांत के करियर की बेस्ट फिल्म है. जिसमें उनकी भूमिका के लिए उन्हें खूब सराहा गया था.
नीरज पांडे ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर सुनकर महेंद्र सिंह धोनी बेहद दुखी हुए हैं. 14 जून को जिस दिन सुशांत ने आत्महत्या की उसी दिन नीरज ने धोनी को कॉल किया था. नीरज ने धोनी को सुशांत के निधन की खबर दी जिससे न केवल धोनी बल्कि उनका पूरा परिवार बेहद दुखी हो गया.
बता दें कि धोनी की बायॉपिक के समय सुशांत ने केवल धोनी ही नहीं बल्कि उनके परिवार के लोगों के साथ भी लंबा वक्त गुजारा था.
नीरज पांडे ने यह भी बताया कि सुशांत उस समय खुद को काफी लकी मानते थे जो उन्हें महेंद्र सिंह धोनी जैसे महान खिलाड़ी का रोल करने को मिला. इसके लिए सुशांत ने इतनी मेहनत भी की थी जिसकी तारीफ तो खुद धोनी भी कई बार कर चुके हैं. धोनी की बायोपिक सुशांत के करियर की एक बड़ी फिल्म थी. इस फिल्म के दौरान जितना समय धोनी ने उनके साथ बिताया तो इतना तो तय है कि धोनी भी सुशांत को मिस करेंगे.
बता दें कि इससे पहले एमएस धोनी के निर्माता अरुण पांडे ने बताया था कि सुशांत ने धोनी के किरदार को दमदार बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी. भले ही इसके लिए उन्हें पूर्व भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे के साथ ट्रेनिंग करने के लिए 9 महीने बिताने पड़े हों या फिर धोनी का ट्रेडमार्क शॉट हेलीकॉप्टर के लिए लगातार अभ्यास करना हो, सुशांत ने इनके लिए काफी मेहनत की और इसका अंदाजा उनके ऑन स्क्रीन परफॉर्मेंस से लगाया जा सकता है.
पढ़ें : सुशांत के घर प्रार्थना सभा का आयोजन, परिवार ने दी श्रद्धांजलि
सुशांत के परिवार ने पटना में उनके लिए प्रार्थना सभा आयोजित की. जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.