ETV Bharat / sitara

क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म में नज़र आएंगी डिंपल कपाड़िया - Christopher Nolan Tenet

बुधवार को फिल्म के निर्माताओं ने इस जासूसी थ्रिलर की घोषणा की. हालांकि डिंपल ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

Dimple Kapadia
author img

By

Published : May 24, 2019, 9:20 AM IST

मुंबई: मशहूर भारतीय अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया को क्रिस्टोफर नोलन की एक्शन फिल्म 'टेनेट' के लिए चुना गया है. इसमें डिंपल के अलावा रॉबर्ट पैटिनसन और माइकल केन भी नजर आएंगे. भारत सहित अन्य सात देशों में इसकी शूटिंग की जाएगी.

रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को फिल्म के निर्माताओं ने इस जासूसी थ्रिलर की घोषणा की. हालांकि डिंपल ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसके लिए डिंपल को बधाई भी दी है.

गुनीत मोंगा ने कहा : "बधाई हो मैम। आप पर बहुत गर्व है।"

अनिल कपूर ने लिखा : "असाधारण।"
फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने ट़्वीट किया : "बहुत बढ़िया..क्रिस नोलन की फिल्म में डिंपल कपाड़िया..वाओ।"
कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने लिखा : "क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म में डिंपल कपाड़िया जी..बधाई हो मैम। प्रतिभा और खूबसूरती की कोई उम्र नहीं होती। डिंपल जी ने प्रत्येक महिला के लिए हर क्षेत्र में मिसाल कायम की है..बधाई।"
  • Dimple Kapadia ji in Christopher Nolan’s film... congratulations ma’am, talent and beauty is ageless and Dimple ji has set an example for every woman in every field... congratulations 🙏 https://t.co/KexSlRzj4D

    — Rangoli Chandel (@Rangoli_A) May 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
करण कपाड़िया ने लिखा : "यह हो रहा है।"
बता दें कि डिंपल ने साल 1973 में बॉलीवुड फिल्म 'बॉबी' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 'रुदाली', 'क्रान्तिवीर' 'दिल चाहता है' और 'फांइडिंग फैनी' सहित कई अन्य फिल्मों में बेहतर प्रदर्शन कर अभिनय जगत में अपना लोहा मनवाया.फिल्म 'टेनेट' का वितरण वार्नर ब्रदर्स द्वारा किया जाएगा. 17 जुलाई, 2020 से यह फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.

मुंबई: मशहूर भारतीय अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया को क्रिस्टोफर नोलन की एक्शन फिल्म 'टेनेट' के लिए चुना गया है. इसमें डिंपल के अलावा रॉबर्ट पैटिनसन और माइकल केन भी नजर आएंगे. भारत सहित अन्य सात देशों में इसकी शूटिंग की जाएगी.

रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को फिल्म के निर्माताओं ने इस जासूसी थ्रिलर की घोषणा की. हालांकि डिंपल ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसके लिए डिंपल को बधाई भी दी है.

गुनीत मोंगा ने कहा : "बधाई हो मैम। आप पर बहुत गर्व है।"

अनिल कपूर ने लिखा : "असाधारण।"
फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने ट़्वीट किया : "बहुत बढ़िया..क्रिस नोलन की फिल्म में डिंपल कपाड़िया..वाओ।"
कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने लिखा : "क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म में डिंपल कपाड़िया जी..बधाई हो मैम। प्रतिभा और खूबसूरती की कोई उम्र नहीं होती। डिंपल जी ने प्रत्येक महिला के लिए हर क्षेत्र में मिसाल कायम की है..बधाई।"
  • Dimple Kapadia ji in Christopher Nolan’s film... congratulations ma’am, talent and beauty is ageless and Dimple ji has set an example for every woman in every field... congratulations 🙏 https://t.co/KexSlRzj4D

    — Rangoli Chandel (@Rangoli_A) May 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
करण कपाड़िया ने लिखा : "यह हो रहा है।"
बता दें कि डिंपल ने साल 1973 में बॉलीवुड फिल्म 'बॉबी' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 'रुदाली', 'क्रान्तिवीर' 'दिल चाहता है' और 'फांइडिंग फैनी' सहित कई अन्य फिल्मों में बेहतर प्रदर्शन कर अभिनय जगत में अपना लोहा मनवाया.फिल्म 'टेनेट' का वितरण वार्नर ब्रदर्स द्वारा किया जाएगा. 17 जुलाई, 2020 से यह फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.
Intro:Body:

मुंबई: मशहूर भारतीय अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया को क्रिस्टोफर नोलन की एक्शन फिल्म 'टेनेट' के लिए चुना गया है. इसमें डिंपल के अलावा रॉबर्ट पैटिनसन और माइकल केन भी नजर आएंगे. भारत सहित अन्य सात देशों में इसकी शूटिंग की जाएगी.

रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को फिल्म के निर्माताओं ने इस जासूसी थ्रिलर की घोषणा की. हालांकि डिंपल ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसके लिए डिंपल को बधाई भी दी है.

गुनीत मोंगा ने कहा : "बधाई हो मैम। आप पर बहुत गर्व है।"

अनिल कपूर ने लिखा : "असाधारण।" 

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने ट़्वीट किया : "बहुत बढ़िया..क्रिस नोलन की फिल्म में डिंपल कपाड़िया..वाओ।"

कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने लिखा : "क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म में डिंपल कपाड़िया जी..बधाई हो मैम। प्रतिभा और खूबसूरती की कोई उम्र नहीं होती। डिंपल जी ने प्रत्येक महिला के लिए हर क्षेत्र में मिसाल कायम की है..बधाई।"

करण कपाड़िया ने लिखा : "यह हो रहा है।"

बता दें कि डिंपल ने साल 1973 में बॉलीवुड फिल्म 'बॉबी' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 'रुदाली', 'क्रान्तिवीर' 'दिल चाहता है' और 'फांइडिंग फैनी' सहित कई अन्य फिल्मों में बेहतर प्रदर्शन कर अभिनय जगत में अपना लोहा मनवाया.

फिल्म 'टेनेट' का वितरण वार्नर ब्रदर्स द्वारा किया जाएगा. 17 जुलाई, 2020 से यह फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.