मुंबई : पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपने अपकमिंग अमरिकी कंसर्ट की डेट आगे बढ़ा दी है. फडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज एसोसिएशन (FWICE) ने लेटर लिखकर कहा था कि उस कंसर्ट के प्रमोटर रेहान सिद्दीकी एक पाकिस्तानी हैं, इसलिए ये शो दिलजीत को नहीं करना चाहिए. साथ ही, फेडरेशन ने एक गृह मंत्रालय को लेटर लिखकर मांग की थी कि दिलजीत का अमेरिका का वीज़ा रद्द किया जाए.
इसके बाद दिलजीत ने अपने कंसर्ट को पोस्टपोन करने का ऐलान किया और साथ ही सफाई भी दी. दिलजीत ने ट्विटर पर लिखा, ''मैं ये स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मेरा कॉन्ट्रैक्ट श्री बालाजी इंटरटेनमेंट के साथ था. फेडरेशन द्वारा जो दावा किया गया है वैसे किसी भी शख्स के साथ मेरी कोई डीलिंग और एग्रीमेंट नहीं थी. फिर भी मैंने अपने उस हॉस्टन के शो को इस बार पोस्टपोन करने का फैसला किया है. मैं अपने देश से बहुत प्यार करता हूं और हमेशा देशहित के लिए खड़ा रहूंगा.''
आपको बता दें कि FWICE का कहना है भारत और पाकिस्तान के बीच आई हालिया तल्खी के मद्देनज़र भारत के किसी भी कलाकार को पाकिस्तान में परफॉर्म नहीं करना चाहिए और न ही किसी पाकिस्तानी नागरिक द्वारा कहीं भी आयोजित कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहिए. FWICE का कहना है कि ऐसा करना उनकी नजत में राष्ट्र-विरोधी गतिविधी है. इसी के मद्देनजर FWICE ने मीका सिंह के बाद अब अपना निशाना दिलजीत दोसांझ पर साधा है और गृह मंत्रालय से मांग की है कि उनका वीजा रद्द किया जाए ताक़ी वो रेहान सिद्दीकी द्वारा प्रमोट किये जा रहे शो का हिस्सा न बन सकें.
-
🇮🇳 ✊ pic.twitter.com/HEtLzl0Eou
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) September 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🇮🇳 ✊ pic.twitter.com/HEtLzl0Eou
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) September 11, 2019🇮🇳 ✊ pic.twitter.com/HEtLzl0Eou
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) September 11, 2019
इससे पहले FWICE ने मीका सिंह पर इंडस्ट्री में बैन करने का फरमान जारी किया था. मीका ने जम्मू-कश्मीर से संबंधित अनुच्छेद 370 में बदलाव के चंद दिनों के भीतर यानी 8 अगस्त कराची में पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ एक अरबपति रिश्तेदार के यहां जाकर परफॉर्म किया था, जिसके बाद नाराज FWICE ने उनपर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया था. इसके बाद मीका ने FWICE के मुम्बई स्थित दफ्तर में आकर इंडस्ट्री की मदर बॉडी FWICE से माफी मांग ली. इसके बाद मीडिया से रू-ब-रू होते हुए मीका ने कहा था कि वो अब ऐसी गलती कभी नहीं दोहराएंगे.