मुंबई: अभिनेता दिलजीत दोसांझ और मनोज बाजपेयी ने अपनी आगामी फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' के लिए यहां लोगों की भीड़ के बीच छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) में शूटिंग की.
अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित इस आगामी पारिवारिक कॉमेडी फिल्म की शूटिंग स्टेशन के बाहर हुई. फिल्म की पूरी टीम ने यहां प्लेटफॉर्म नंबर दस पर प्री-क्लाइमेक्स दृश्य को भी फिल्माया.
सूत्रों ने कहा कि जब लोगों को पता चला कि फिल्म की टीम यहां शूटिंग करने वाली है, तो स्टेशन के बाहर काफी भीड़ जमा हो गई.
सूत्र ने आगे कहा, "प्लेटफॉर्म पर दृश्य को फिल्माने के लिए हमारे पास करीब 150 जूनियर कलाकार थे, हालांकि लोगों की भीड़ अभिनेताओं की एक झलक पाने के लिए जमा हुई थी."
निर्देशक शर्मा ने बताया, "फिल्म में एक प्री-क्लाइमेक्स सीन है जिसके लिए एक रेलवे स्टेशन की जरूरत थी. सामान्यत: फिल्मकार नियंत्रित परिस्थिति में शूटिंग करते हैं, जैसे कि किसी बनाए गए सेट पर, जो असली का लगता है."
निर्देशक ने कहा, "फिल्म 90 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसकी शूटिंग के लिए विक्टोरिया टर्मिनस एक उपयुक्त जगह थी. हमने शूटिंग के लिए मध्य रेलवे से आवश्यक अनुमित ली जिन्होंने हमारी खूब मदद की. यह काफी महंगा रहा, लेकिन यह जगह दृश्य में बिल्कुल सटीक बैठ रहा था. इंजन चालक भी बेहद पेशेवर थे. हमने दो दिनों तक सुबह सात बजे से शाम के सात बजे तक शूटिंग की."
उन्होंने यह भी कहा कि टीम बच्चों की तरह उत्साहित थी.
निर्देशक ने कहा, "हमने कई बार इंजन की जांच और ट्रेन के हॉर्न को भी बजा कर देखा. हमने पार्किंग एरिया के करीब कैंप लगाए, लेकिन हमारे ब्रेक के दौरान, हम बैठ गए और ट्रेन के डिब्बे के अंदर ही भोजन किया. क्योंकि वैनिटी तक जाने में 15-20 मिनट लग रहे थे. ”
बता दें कि फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे मनोज बाजपेयी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर कर फिल्म की झलक भी साझा की. फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' में फातिमा सना शेख भी अहम किरदार में नजर आएंगी.
-
Jab #SurajPeMangalBhari on platform no 10 at CST! A @ZeeStudios_ production, directed by #AbhishekSharma.
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) February 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
@diljitdosanjh @fattysanashaikh pic.twitter.com/kBbaQCs6qZ
">Jab #SurajPeMangalBhari on platform no 10 at CST! A @ZeeStudios_ production, directed by #AbhishekSharma.
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) February 7, 2020
@diljitdosanjh @fattysanashaikh pic.twitter.com/kBbaQCs6qZJab #SurajPeMangalBhari on platform no 10 at CST! A @ZeeStudios_ production, directed by #AbhishekSharma.
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) February 7, 2020
@diljitdosanjh @fattysanashaikh pic.twitter.com/kBbaQCs6qZ