मुंबई: एक तरफ जहां लोग न्यूयॉर्क में मेट गाला 2019 में किस स्टार ने क्या पहना है, इसे लेकर ट्रोलिंग और मीम्स बनाने में व्यस्त हैं, वहीं दूसरी ओर अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ और अभिनेत्री नीरू बाजवा ने मिलकर अपनी आने वाली फिल्म 'शडा' में अपने 'देसी' रेड कार्पेट मोमेंट को तैयार किया है.
दिलजीत ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक छोटे से क्लिप को शेयर किया जिसमें वह नीरू के हाथों में हाथ डालकर चलते हुए देखे जा सकते हैं. गुलाबी चमकदार सूट पहनकर दिलजीत ने नकली पैपराजी के लिए पोज दिया और दोनों मुस्कुराते हुए नजर आए, नीरू इसमें गुलाबी रंग की ड्रेस पहनी हुई थीं.
वीडियो के कैप्शन में दिलजीत ने लिखा, 'देसी मेट गाला में शडा और शादी.'
वीडियो के साथ दिलजीत ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी की.
- View this post on Instagram
SHADAA & SHADEE AT THE Desi #metgala OYE.... Shadaa 21st JUNE 🎊🎉🥂🥂 @neerubajwa
">