ETV Bharat / sitara

दिलजीत दोसांझ ने बनाया अपना 'देसी' मेट गाला मोमेंट - varun dhawan

सोशल मीडिया में दिलजीत के लुक ने यूजर्स के ध्यान को अपनी ओर आकर्षित किया जिनमें वरुण धवन भी शामिल थे.

Diljit Dosanjh
author img

By

Published : May 7, 2019, 11:00 PM IST

मुंबई: एक तरफ जहां लोग न्यूयॉर्क में मेट गाला 2019 में किस स्टार ने क्या पहना है, इसे लेकर ट्रोलिंग और मीम्स बनाने में व्यस्त हैं, वहीं दूसरी ओर अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ और अभिनेत्री नीरू बाजवा ने मिलकर अपनी आने वाली फिल्म 'शडा' में अपने 'देसी' रेड कार्पेट मोमेंट को तैयार किया है.

दिलजीत ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक छोटे से क्लिप को शेयर किया जिसमें वह नीरू के हाथों में हाथ डालकर चलते हुए देखे जा सकते हैं. गुलाबी चमकदार सूट पहनकर दिलजीत ने नकली पैपराजी के लिए पोज दिया और दोनों मुस्कुराते हुए नजर आए, नीरू इसमें गुलाबी रंग की ड्रेस पहनी हुई थीं.

वीडियो के कैप्शन में दिलजीत ने लिखा, 'देसी मेट गाला में शडा और शादी.'

वीडियो के साथ दिलजीत ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी की.

सोशल मीडिया में दिलजीत के लुक ने यूजर्स के ध्यान को अपनी ओर आकर्षित किया जिनमें वरुण धवन भी शामिल थे.वरुण ने कमेंट किया, 'बेस्ट वीरा'दिलजीत और नीरू की फिल्म 'शडा' 21 जून को रिलीज होने वाली है. दोनों ने एक साथ इससे पहले 'जट्ट और जूलियट', 'जट्ट और जूलियट 2' और 'सरदार जी' जैसी फिल्मों में काम किया है.

मुंबई: एक तरफ जहां लोग न्यूयॉर्क में मेट गाला 2019 में किस स्टार ने क्या पहना है, इसे लेकर ट्रोलिंग और मीम्स बनाने में व्यस्त हैं, वहीं दूसरी ओर अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ और अभिनेत्री नीरू बाजवा ने मिलकर अपनी आने वाली फिल्म 'शडा' में अपने 'देसी' रेड कार्पेट मोमेंट को तैयार किया है.

दिलजीत ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक छोटे से क्लिप को शेयर किया जिसमें वह नीरू के हाथों में हाथ डालकर चलते हुए देखे जा सकते हैं. गुलाबी चमकदार सूट पहनकर दिलजीत ने नकली पैपराजी के लिए पोज दिया और दोनों मुस्कुराते हुए नजर आए, नीरू इसमें गुलाबी रंग की ड्रेस पहनी हुई थीं.

वीडियो के कैप्शन में दिलजीत ने लिखा, 'देसी मेट गाला में शडा और शादी.'

वीडियो के साथ दिलजीत ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी की.

सोशल मीडिया में दिलजीत के लुक ने यूजर्स के ध्यान को अपनी ओर आकर्षित किया जिनमें वरुण धवन भी शामिल थे.वरुण ने कमेंट किया, 'बेस्ट वीरा'दिलजीत और नीरू की फिल्म 'शडा' 21 जून को रिलीज होने वाली है. दोनों ने एक साथ इससे पहले 'जट्ट और जूलियट', 'जट्ट और जूलियट 2' और 'सरदार जी' जैसी फिल्मों में काम किया है.
Intro:Body:

मुंबई: एक तरफ जहां लोग न्यूयॉर्क में मेट गाला 2019 में किस स्टार ने क्या पहना है, इसे लेकर ट्रोलिंग और मीम्स बनाने में व्यस्त हैं, वहीं दूसरी ओर अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ और अभिनेत्री नीरू बाजवा ने मिलकर अपनी आने वाली फिल्म 'शडा' में अपने 'देसी' रेड कार्पेट मोमेंट को तैयार किया है.

दिलजीत ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक छोटे से क्लिप को शेयर किया जिसमें वह नीरू के हाथों में हाथ डालकर चलते हुए देखे जा सकते हैं. गुलाबी चमकदार सूट पहनकर दिलजीत ने नकली पैपराजी के लिए पोज दिया और दोनों मुस्कुराते हुए नजर आए, नीरू इसमें गुलाबी रंग की ड्रेस पहनी हुई थीं.

वीडियो के कैप्शन में दिलजीत ने लिखा, 'देसी मेट गाला में शडा और शादी.'

वीडियो के साथ दिलजीत ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी की. 

सोशल मीडिया में दिलजीत के लुक ने यूजर्स के ध्यान को अपनी ओर आकर्षित किया जिनमें वरुण धवन भी शामिल थे.

वरुण ने कमेंट किया, 'बेस्ट वीरा'

दिलजीत और नीरू की फिल्म 'शदा' 21 जून को रिलीज होने वाली है. दोनों ने एक साथ इससे पहले 'जट्ट और जूलियट', 'जट्ट और जूलियट 2' और 'सरदार जी' जैसी फिल्मों में काम किया है.

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.