हैदराबाद : दिग्गज अभिनेता रणधीर कपूर ने गलती से अपनी बेटी करीना कपूर खान के दूसरे बेटे की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है. बता दें कि सैफ- करीना ने अब तक अपने दूसरे बेटे का चेहरा पब्लिक नहीं किया है, लेकिन नाना ने गलती से अपने नाती की फोटो पब्लिक कर दी है.
बता दें कि रणधीर कपूर के इस पोस्ट ने इंटरनेट पर खलबली मचा दी, हांलाकि उन्होंने बाद में इस पोस्ट को इंस्टाग्राम से हटा दिया.
पढ़ें : दूसरे बच्चे के जन्म के बाद करीना कपूर ने शेयर की पहली सेल्फी
खबरों के अनुसार रणधीर ने इंस्टाग्राम पर दो बच्चों का फोटो कोलाज पोस्ट किया था. नेटिजेंस ने यह अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि फोटो में तैमूर के साथ दूसरा बच्चा कोई और नहीं सैफ- करीना का दूसरा बच्चा है. पोस्ट डिलीट होने से पहले यह फोटो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई.
पढ़ें : करीना ने साझा की सैफ के साथ एथेंस में ली गई थ्रोबैक तस्वीर
गौरतलब है कि करीना हाल ही में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने के बाद काम पर लौट चुकी हैं. करीना और सैफ के घर इसी साल 21 फरवरी को बेबी बॉय ने जन्म लिया था. करीना ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने प्रशंसकों को अपने दूसरे बेटे की छोटी सी झलक दी थी, लेकिन उसमें बच्चे का चेहरा नहीं दिखाया था.