ETV Bharat / sitara

पति, पत्नी और वो का पहला गाना रिलीज, कार्तिक पर 'धीमे धीमे' चढ़ा प्यार का सुरूर - पति पत्नी और वो का पहला गाना रिलीज

अपकमिंग फिल्म 'पति, पत्नी और वो' के मेकर्स ने सोमवार को फिल्म का पहला पार्टी सॉन्ग 'धीमे धीमे' रिलीज किया है. गाने में कार्तिक, भूमि और अनन्या के साथ जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

dheeme dheeme song out from pati patni aur woh
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 4:23 PM IST

मुंबईः हंसी से लोट-पोट कर देने वाले ट्रेलर के बाद कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'पति, पत्नी और वो' से सोमवार को अपने सोशल मीडिया पर पहला गाना 'धीमे धीमे' शेयर किया है.

थिरकने पर मजबूर कर देने वाला यह रोमांटिक डांस नंबर आपकी पार्टी लिस्ट मे जगह बनाने के लिए बिलकुल पर्फक्ट है.

'लुका छुप्पी' एक्टर ने गाने में अपने बेहतरीन डांस मूव्स दिखाए हैं तो वहीं अनन्या और भूमि भी गजब ढा रहीं हैं. गाने के लिरिक्स लिखे हैं टोनी, तनिष्क बाग्ची और मेलॉ डी ने.

अपने शिमरी आउटफिट्स में गॉर्जियस लग रही फिल्म की स्टारकास्ट ने हाई टेम्पो वाले गाने में जमकर डांस किया है.

पढ़ें- कार्तिक के मैरिटल रेप वाले डायलॉग पर मचा बवाल, भूमि ने कहा- 'माफी चाहते हैं'

कार्तिक ने ब्लैक लेदर जैकेट के साथ टीशर्ट और पैंट पहनीं है जिसमें वह काफी कूल लग रहे हैं. दूसरी तरफ 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' स्टार ने ग्लिटरिंग बॉडी फिटेज ड्रेस पहनी है जो उनपर बहुत कमाल की लग रही है.

इस पूरे गाने में अलग फील देते हुए, 'बाला' एक्टर ने सेक्सी रेड साड़ी पहनी है. अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर गाने को शेयर करते हुए लिखा, '#चिंटू त्यागी को कोई रोको अब अपने गेम को स्लॉ करने का वक्त है #धीमे धीमे.'

अपकमिंग फिल्म 1978 की क्लासिक हिट फिल्म का रीमेक हैं. अपकमिंग फिल्म में अपारशक्ति खुराना भी सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे. मुदस्सर अजीज द्वारा डायरेक्टेड फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

मुंबईः हंसी से लोट-पोट कर देने वाले ट्रेलर के बाद कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'पति, पत्नी और वो' से सोमवार को अपने सोशल मीडिया पर पहला गाना 'धीमे धीमे' शेयर किया है.

थिरकने पर मजबूर कर देने वाला यह रोमांटिक डांस नंबर आपकी पार्टी लिस्ट मे जगह बनाने के लिए बिलकुल पर्फक्ट है.

'लुका छुप्पी' एक्टर ने गाने में अपने बेहतरीन डांस मूव्स दिखाए हैं तो वहीं अनन्या और भूमि भी गजब ढा रहीं हैं. गाने के लिरिक्स लिखे हैं टोनी, तनिष्क बाग्ची और मेलॉ डी ने.

अपने शिमरी आउटफिट्स में गॉर्जियस लग रही फिल्म की स्टारकास्ट ने हाई टेम्पो वाले गाने में जमकर डांस किया है.

पढ़ें- कार्तिक के मैरिटल रेप वाले डायलॉग पर मचा बवाल, भूमि ने कहा- 'माफी चाहते हैं'

कार्तिक ने ब्लैक लेदर जैकेट के साथ टीशर्ट और पैंट पहनीं है जिसमें वह काफी कूल लग रहे हैं. दूसरी तरफ 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' स्टार ने ग्लिटरिंग बॉडी फिटेज ड्रेस पहनी है जो उनपर बहुत कमाल की लग रही है.

इस पूरे गाने में अलग फील देते हुए, 'बाला' एक्टर ने सेक्सी रेड साड़ी पहनी है. अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर गाने को शेयर करते हुए लिखा, '#चिंटू त्यागी को कोई रोको अब अपने गेम को स्लॉ करने का वक्त है #धीमे धीमे.'

अपकमिंग फिल्म 1978 की क्लासिक हिट फिल्म का रीमेक हैं. अपकमिंग फिल्म में अपारशक्ति खुराना भी सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे. मुदस्सर अजीज द्वारा डायरेक्टेड फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Intro:Body:

पति, पत्नी और वो का पहला गाना रिलीज, कार्तिक पर 'धीमे धीमे' चढ़ा प्यार का सुरूर

मुंबईः हंसी से लोट-पोट कर देने वाले ट्रेलर के बाद कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'पति, पत्नी और वो' से सोमवार को अपने सोशल मीडिया पर पहला गाना 'धीमे धीमे' शेयर किया है.

थिरकने पर मजबूर कर देने वाला यह रोमांटिक डांस नंबर आपकी पार्टी लिस्ट मे जगह बनाने के लिए बिलकुल पर्फक्ट है.

'लुका छुप्पी' एक्टर ने गाने में अपने बेहतरीन डांस मूव्स दिखाए हैं तो वहीं अनन्या और भूमि भी गजब ढा रहीं हैं. गाने के लिरिक्स लिखे हैं टोनी, तनिष्क बाग्ची और मेलॉ डी ने.

अपने शिमरी आउटफिट्स में गॉर्जियस लग रही फिल्म की स्टारकास्ट ने हाई टेम्पो वाले गाने में जमकर डांस किया है.

कार्तिक ने ब्लैक लेदर जैकेट के साथ टीशर्ट और पैंट पहनीं है जिसमें वह काफी कूल लग रहे हैं. दूसरी तरफ 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' स्टार ने ग्लिटरिंग बॉडी फिटेज ड्रेस पहनी है जो उनपर बहुत कमाल की लग रही है.

इस पूरे गाने में अलग फील देते हुए, 'बाला' एक्टर ने सेक्सी रेड साड़ी पहनी है. अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर गाने को शेयर करते हुए लिखा, '#चिंटू त्यागी को कोई रोको अब अपने गेम को स्लॉ करने का वक्त है #धीमे धीमे.'

अपकमिंग फिल्म 1978 की क्लासिक हिट फिल्म का रीमेक हैं. अपकमिंग फिल्म में अपारशक्ति खुराना भी सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे. मुदस्सर अजीज द्वारा डायरेक्टेड फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.