मुंबई: सांसद, अभिनेता और निर्देशक सनी देओल के बेटे करण देओल की पहली फिल्म पल पल दिल के पास के ट्रेलर रिलीज पर आज खुद वह ही नहीं पहुंच सके. यह ट्रेलर लॉन्च पहले बुधवार को होना था लेकिन घनघोर बारिश के चलते इसे एक दिन के लिए टाल दिया गया,
गुरदासपुर में हुए हादसे के चलते सनी देओल को अचानक वहां के लिए रवाना होना पड़ा और उनकी गैर मौजूदगी में ट्रेलर लॉन्च की जिम्मेदारी संभाली सनी देओल के पिता और करण देओल के बाबा मशहूर अभिनेता और पूर्व सांसद धर्मेंद ने.
पोते की पहली फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर दादा धर्मेंद्र काफी भावुक नज़र आए. वह बोले, "मुझे ऐसा लग रहा है कि करण मैं हूं और आज मेरी फिल्म रिलीज़ होने जा रही है. वहीं धड़कने हैं. भावुक इंसान हूं मैं. मैने सनी को छोड़ दिया था कि बेटे जैसा तुम्हें सही लगे वैसा करो. उसने कहा पापा आप चिंता न करें मैं अच्छे से करूंगा.
मैने अभी तक फिल्म देखी भी नहीं है, बस कुछ गाने देखे हैं. आज ट्रेलर और यह सब देखने के बाद इतना ही कहना चाहता हूं कि जहां जाने की हिम्मत बाज में भी नहीं है, वहां जाकर मेरा बेटा और पोता फिल्म शूट करके आए हैं. मैने भी दुनिया की सबसे ऊंची सड़क यानी खारदुंग्ला पास पर शूटिंग की है और मुझे लगता है कि ये दोनों मेरे नाम को रौशन जरूर करेंगे."
इसके बाद फिर करण ने खुद अपने पिता की गैरमौजूदगी के एहसास को लोगों के साथ साथा किया. करण ने बताया कि गुरदासपुर में बड़ा ही दुखद हादसा हुआ है और फिल्म की पूरी टीम पीड़ित परिवारों के साथ हैं. उन्होंने आशा जताई कि घायल जल्द ही स्वस्थ होंगे और उनके पिता इस दुख की घड़ी में उनके साथ हैं.
इसी बात को आगे बढ़ाते हुए धर्मेंद्र ने कहा, "हम यह नहीं कहते कि हम ही अच्छे इंसान हैं, हम बस अच्छे इंसान बनने की कोशिश करते हैं. बुधवार को जब यह हादसा हुआ तो मेरा बेटा सनी मेरे पास आया और बोला पापा वहां ऐसा हो गया है. मुझे लगता है मैं ट्रेलर लॉन्च पर नहीं आ पाऊंगा.
क्या आप मेरी जगह ले सकते हैं. मैंने कहा बेटा तू चिंता ना कर मैं सब संभाल लूंगा. इसे कहते हैं एक अच्छा इंसान होना. वह करण की इस फिल्म को लेकर इतनी आस लगाए बैठा था, लेकिन इस हादसे के बाद उसने एक ना सोची और वहां निकल गया. मैं अपने बेटे पर गर्व करता हूं."