मुंबईः 'रांझणा' फेम साउथ सुपरस्टार धनुष का आज जन्मदिन है. जन्मदिन के मौके पर मीडिया में ये भी खबर है कि जल्द ही सुपरस्टार धनुष बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन और ब्यूटीफुल डीवा सारा अली खान के सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे.
साउथ सुपरस्टार धनुष ने कुछ हफ्तों पहले एक इवेंट में ये खुलासा किया था कि वो बॉलीवुड के जानेमाने फिल्ममेकर आनंद एल. रॉय की अगली फिल्म में काम कर सकते हैं. और अब उसी खबर पर एक नई अप्डेट आई है.
डायरेक्टर आनंद एल. रॉय अपनी अगली बॉलीवुड मूवी में धनुष को कास्ट करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन सबसे इंटरस्टिंग बात ये है कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन और सारा अली खान भी फीचर हो सकते हैं.
पढें- PM को खत लिखने के बाद अनुराग कश्यप को मिली जान से मारने की धमकी
हालांकि फिल्म की डिटेल्स अभी पूरी होना बाकी है लेकिन मीडिया रिपोर्टस की मानें तो आनंद अपनी फिल्म के लिए ऋतिक और सारा को अपनी फिल्म के लिए कंसिडर कर रहे हैं.
खैर, सुपरस्टार धनुष के जन्मदिन के मौके पर ये खबर उनके लिए काफी खुशी लाएगी. 28 जुलाई, 1983 को पैदा हुए धनुष का असली नाम 'वेंकेटेश प्रभु' है. अपने स्टेज नाम धनुष से फेमस रांझणा हीरो एक्टर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, राइटर, लिरिसिस्ट, स्क्रीनराइटर और प्लेबैक सिंगर भी हैं.
मल्टीटैलेटेंड इस सुपरस्टार की पहली फिल्म 'थुल्लूवाधो लमाई(2002)' थी. अपने 15 सालों के फिल्मी करियर में धनुष ने 25 से ज्यादा फिल्में की है और इन्हें अपनी 2010 की फिल्म 'आदूकलम' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला है.
2011 में धनुष का सुपरफेमस सॉन्ग 'वाई दिस कोलावेरी डी' पहला इंडियन म्यूजिक वीडियो था जिसने यूट्यूब पर 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज कमाए.
बतौर प्रोड्यूसर भी धनुष को अपनी फिल्म 'विसाराणी' के लिए नेशनल अवॉर्डस मिला. इसके अलावा धनुष ने 7 फिल्मफेयर भी जीता है.
इस मल्टीटैलेंटेड और डैशिंग एक्टर को हमारी तरफ से जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और उम्मीद है रांझणा स्टार ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन और सारा अली खान के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे.